न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिला अस्पताल (Anuppur district hospital) की लचर व्यवस्था अक्सर लोगों को मुसीबत में डालती रही है। बुधवार की सुबह बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में करीब 5 घंटे तक भर्ती मरीजों की जान आफत में बन आई। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समान्य वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने कपड़े से हवा देकर मरीजों को गर्मी से राहत पहुंचा रहे थे। वहीं लैब में बिजली न होने से कार्य पूरी तरह से बांधित रहा। जब बिजली का सुधार का कार्य किया गया तो मरीजों सहित परिजनों ने राहत की सांस ली।

जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से बिजली अचानक से बंद गई। जिसके बाद समान्य सहित अन्य वार्डो में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान होते दिखाई दिए। मरीजों के परिजनों कपड़ों से हवा कर राहत दे रहे थे। जिला चिकित्सालय में काम कर रहे कर्मचारियों भी गर्मी से परेशान हो रहे थे। वहीं आज जिले में करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा।

MP में दर्दनाक हादसा: कुएं में डूबने से दो मासूमों की मौत, बच्चियों को बचाने मां भी कूदी, पर नहीं बचा सकी

भीषण गर्मी में लोग अपने बिस्तर को छोड़कर जमीन में लेट गए। जब अधिकारियों से बात की गई तो वह कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। जनरल वार्ड में जनरेटर की व्यवस्था भी नहीं थी। इस पूरे मामले में सिविल सर्जन एसआर परस्ते ने बताया अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह केबल में आग लग जाने के कारण से बिजली बंद थी। केबल बदलने के बाद बिजली चालू हो गई हैं।

MP में रिश्वतखोर पटवारी धराया: लोकायुक्त ने 4 हजार रुपए लेते किया गिरफ्तार, सीमांकन के बदले मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus