न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में स्थित तुलसी महाविद्यालय (Tulsi Mahavidyalaya) की एक छात्रा ने महाविद्यालय के एक सहायक प्राध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप कि सहायक प्राध्यापक ने छात्रा को पकड़कर सुनसान कमरे में ले जाकर उसके सीने और अन्य जगह पर हाथ लगाकर अश्लील हरकत की है। जिसकी शिकायत छात्रा ने थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

छात्रा के साथ जबरदस्ती

छात्रा ने बताया कि वह शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की नियमित छात्रा है। 27 मई को महाविद्यालय में अपना रोल नंबर देखकर परीक्षा देने कक्ष में जा रही थी। इसी दौरान सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार चावले ने जबरन उसका हाथ पकड़ कर सुनसान कमरे में खींच कर ले जाने लगा और छात्र के शरीर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की। इसके साथ ही छात्रा के सीने में भी हाथ लगाया। जब छात्रा इसका विरोध कर चिल्लाने लगी, तभी एक छात्र उसके बचाव में आया। जब वह वहां पहुंचा तो सहायक प्राध्यापक पीड़ित का हाथ पकड़ा हुआ था, जिसके बाद छात्र ने सहायक अध्यापक के चंगुल से छात्रा को बचाया।

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: मौत को गले लगाने के पहले सेक्स की आशंका, अंडरगारमेंट्स में झूलते मिले दोनों  

बुरी नजर रखता था शिक्षक

छात्रा ने अपनी शिकायत में यह बताया कि इससे पहले भी सहायक प्राध्यापक छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं। बीते 2 महीनों से शिक्षक का छात्रा पर बुरी नजर था। सड़क पर आते जाते देख लिफ्ट देने की बात करता था। साथ ही किसी न किसी बहाने से छात्रा के पास आकर शरीर को छूने की कोशिश करता था। उसने बताया कि इस घटना के बाद वह काफी आहत हुई है। भविष्य में भी ऐसी कोई घटना न हो, जिसके लिए उसने परीक्षा देने के बाद रात में ही कोतवाली थाना अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में अनूपपुर कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के द्वारा शिकायत की गई है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

इंग्लिश ठुमके, दिल की रिदम पे…: गाने पर छात्रों के साथ कुलपति ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus