न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी में साल के अंत में चुनाव होना है, जिसको लेकर यहां सियासी पारा हाई है। पिछले दिनों कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) में बीजेपी को वोट देने वालों को राक्षस कहा था। जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है। साथ ही बीजेपी से जुड़े लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। वहीं अनूपपुर जिले में अनोखा विरोध देखने को मिला।
दरअसल, यहां एक बीजेपी समर्थक युवक अपने टी-शर्ट पर ‘मैं राक्षस हूं’.. बीइंग भाजपा वोटर.. लिखवाकर घूम रहा है। जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक का नाम संजय कुमार शिवहरे है। संजय ने बताया कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही कहा था कि जो भाजपा को वोट देते हैं, वो राक्षस प्रवृत्ति के हैं। रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं।
खुदाई के दौरान मिले चांदी के पुराने सिक्के: रात भर ढूंढते रहे ग्रामीण, सुबह पुलिस को देखते ही भागे
संजय ने कहा कि मैं जब से वोट देने लायक हुआ हूं, तभी से मैं भाजपा को वोट दे रहा हूं। मेरा परिवार भी भाजपा को वोट देता है। सुरजेवाला के बयान से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। क्या मैं राक्षस हूं? इसी का मैं विरोध जताने के लिए मैंने अपने शर्ट में मैं राक्षस हूं लिखवाया हूं। ताकि मैं उनके बयान का विरोध कर सकूं।
आसमान से गिरे 3 रहस्यमयी गोले! ग्रामीण बोले- चकरी की तरह घूमते हुए गिरे, दहशत का माहौल
संजय ने आगे कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगते और जब तक मतदान नहीं हो जाता। मैं ऐसे ही लिखवाकर घूमता रहूंगा। संजय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में देश ही नहीं विश्व जानता हैं। मैं रणदीप सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं ,क्या जो मोदी जी को वोट देता है वह राक्षस हो जाता है?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक