न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर का पुष्पराजगढ़ क्षेत्र.. जहां से कई नेता चुनाव जीतकर दिल्ली तक पहुंचे. शहडोल संसदीय क्षेत्र की वर्तमान सांसद भी वहीं से हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास के आइने में अभी भी कई गांवों की तस्वीरें धुंधली हैं. ग्रामीणों को खुद अब सामने आना पड़ रहा है. ताजा मामला ग्राम पंचायत कोयलारी के सिवनी गांव का है, जहां आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. पदाधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक लगातार गुहार लगाने के बाद जब गांव में सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने अपने प्रयास से सड़क निर्माण करने की ठान ली और श्रमदान कर सड़क दी.

पालतू कुत्ते को काटकर कच्चा चबा गया युवक: खून भी पिया और पुलिस को डरा-धमकाकर भगाया, कार्रवाई नहीं होने से दशहत में रहवासी

सिवनी गांव में आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बनी. गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क नहीं होने से गांव तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती. परेशान ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से लेकर, क्षेत्रीय विधायक, सांसद, सीएम तक सड़क बनवाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन उन्हें सड़क की सौगात नहीं मिली. जिससे आहत होकर ग्रामीणों ने खुद गैती-फावड़ा लेकर श्रमदान कर सड़क बना दी.

सिवनी आदिवासी बाहुल्य गांव है. इस गांव में 80 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं. 1 हजार आबादी वाले इस गांव में सड़क के अलावा कई समस्याएं हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि ग्राम पंचायत कोयलारी से कुछ दूरी पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह का निवास है.  पास के पंचायत में निवास करने के बावजूद भी सिवनी गांव में आजतक सड़क नहीं बनी, ग्रामीणो का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन से कई बार सड़क की मांग कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा सड़क नहीं मिली, जिससे थक-हार कर खुद सड़क निर्माण कर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को करार जवाब दिया है.

खंडवाः भारत रत्न लता मंगेशकर को संगीत प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि, पढ़िए लता जी का किशोर दा के साथ इंटरव्यू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus