न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले (Anuppur) में अपनी मांग को लेकर एक ग्रामीण ने अजीबो गरीब विरोध किया। लंबे समय से मुआवजा की मांग को लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहे एक ग्रामीण ने कफन (Kaphan) पहन कर कलेक्टर कार्यालय (collector office) के सामने लेट कर अनोखा विरोध जताया है।

जिले के ग्राम बेलिया निवासी शिवाकांत मिश्रा के खेतिहर जमीन में शासन ने पिपरिया जलाशय (Pipariya) के लिये जमीन अधिग्रहण कर लिया, लेकिन आज तक उन्हें उनके जमीन का मुआवजा नही मिला। अब जब उनके नातिन की शादी है तो उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है।

MP lalluram Impact: लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक निलंबित, आयरन की जगह मेट्रोनिडाजोल की गोली देने से बिगड़ी थी 40 से अधिक बच्चों की तबीयत

जिससे वे मुआवजा के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। 73 वर्षीय शिवाकांत ने थक हारकर जीते जी कफन पहन लिया और कफन पहन कर कलेक्टर कार्यालय के सामने लेट कर अनोखा विरोध कर रहे है।

MP TRANSFER BREAKING; मध्यप्रदेश में 2 IAS और 37 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, अपर कलेक्टर समेत जिला पंचायत CEO बदले गए, देखिए पूरी सूची

वहीं इस पूरे मामले में संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी (Joint Collector Anjali Dwivedi) ने कहा कि मामले के संबंध में संबंधित विभाग से बात किया जा रहा है। किन कारणों से अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, उसके बाद ही आपको बता पाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus