न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवक ने मूर्ति को खंडित कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पुजारी काे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने धारा 296, 115(2), 109(2), 351(3), 298 और मारपीट में बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ मारपीट करने पर धारा 296, 115(2), 109(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, यह घटना जैतहरी नगर स्थित राम मंदिर की है। बताया जा रहा है कि आरोपी दो-तीन दिन से प्रतिदिन सुबह 10 बजे मंदिर आता था। मंदिर के पुजारी को उसके मन के हिसाब से पूजा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिस पर पुजारी ध्यान नहीं देता था। 28 जुलाई को राम मंदिर के 62 वर्षीय पुजारी राम दुलारे पांडेय ने जैतहरी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 28 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे पूजा करते समय गिरधर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मंदिर के अंदर आया।

भगवान की सही तरीके से पूजा नहीं करने की बात कहते हुए हत्या करने के इरादे से अचानक (पुजारी को) जमीन पर पटकते हुए सीने में बैठकर गला दबाने लगा। जिस पर मंदिर के बाहर खड़े संतोष कुमार सोनी ने घटना को देखकर मंदिर के अंदर आकर पुजारी को बचाया। जिसके बाद गिरधर ने मंदिर में विराजमान भगवान राम-लक्ष्मण-सीता और भरत के संगमरमर की मूर्ति को उठाकर बाहर फेंक दिया। जिससे मूर्तियां खंडित हो गई और मंदिर में तोडफ़ोड़ करने लगा।

आवाज सुनकर शिवकुमार अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आनंद अग्रवाल और बाबूराम राठौर पहुंचे और बीच-बचाव करते उसे रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गिरधर ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच छीना-झपटी कर भागते वक्त गिरधर नाली में दो बार गिरने से उसे भी कई जगह चोट आई है। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर और बीच-बचाव करने आये लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया है।

घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी घटना स्थतल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधान टीम को वै‍ज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीजीपी ने जनसमुदाय एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर नगर में शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए अपील की गई। मंदिर के ट्रस्टी अनिल गुप्ता एवं गणमान्य नागरिकों के साथ नगर में भ्रमण किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m