न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। यदि आपके पास भी कॉल आता है कि आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है, पैसों का लेनदेन कर मामले को शार्ट आउट कर लो, तो आप सावधान हो जाएं। यह कोई और नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदल कर साइबर ठगी करने वाले लोग है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी से सामने आया है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप, शिकायत लेकर EOW पहुंची NSUI, कहा- RGPV की तरह हुआ घोटाला
मिली जानकारी के अनुसार यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर साइबर ठगों ने पुलिस बनकर एक पिता को उसके बेटे के फर्जी रेप के मामले में फंस जाने से बचाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। वहीं साइबर ठग का शिकार हुए पिता ने मामले की शिकायत जैतहरी थाने में की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
7 माह के मासूम की मौत: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, मां की हालत गंभीर
जैतहरी के वार्ड नंबर 8 निवासी पीड़ित कमलेश कुमार ताम्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर आकर आज साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को दो अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर बोला गया कि आपके बेटे अबिन ताम्रकार को रेप केस में पकड़ लिया गया है। आपका बेटा पुलिस रिमांड में है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का फर्जी आवाज सुनाया गया, जिसमें मेरा बेटा बार-बार बोल रहा था कि पापा मुझे बचा लो। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि हम आपके बेटे को जेल जाने से बचा लेंगे। इस प्रकार से धोखाधड़ी करते हुए यूपीआई से 3 लाख 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी की गई।
घर से गायब हुआ नाबालिग: पिता ने थाने में की शिकायत, CCTV के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
हालांकि बाद में जब कमलेश को इस बात की जानकारी हुई कि उसका बेटा किसी रेप केस में नहीं फंसा है, बल्कि साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर उसके साथ ठगी की है। जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि थाना प्रभारी को FIR दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जिन अकाउंट में पैसे लिए गए थे उन अकाउंट को होल्ड कर दिया गया। मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक