शुभम नांदेकर, पांढुर्णा. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज मध्य प्रदेश के पांढुर्णा पहुंचे. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और सांसद नकुलनाथ (nakulnath) पर जमकर हमला बोला है.

लगातार कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं बावजूद इसके कमलनाथ भाजपा को टक्कर दे रहे हैं…इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि पर प्रश्न उठाना, कभी बाबरी मस्जिद का दोबारा निर्माण कराना. राम मंदिर का विरोध करना.. यह लगातार कांग्रेस के खिलाफ जा रहा है. इनके लोग इन्हें छोड़ रहे हैं. देश के बढ़ते कदमों के खिलाफ बार-बार आवाज उठाना कांग्रेस का एजेंडा जो टुकड़े टुकड़े गैंग से जुड़ने का है. यह कांग्रेस के अंदर बैठे लोगों को पसंद नहीं है.

CM Mohan Yadav in Balaghat: विपक्ष पर बरसे सीएम मोहन, बोले- कांग्रेस महिलाओं को भोग-विलास की वस्तु समझती है

कांग्रेस के पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सांसद नहीं: अनुराग ठाकुर

दरअसल, अनुराग ठाकुर पांढुर्णा के बाद वे मोहखेड़ पहुंचेंगे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके पहले पांढुर्णा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें पांढुर्णा के सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. छिंदवाड़ा में कमलनाथ का 44 साल का जीत का रिकार्ड कैसे तोड़ेंगी भाजपा इस अनुराग ठाकुर ने कहा कि 60 साल कांग्रेस ने राज किया फिर आज उनके पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए भी इतने सांसद नहीं है.

ये टुकड़े-टुकड़े गैंग है इंडिया गठबंधन: अनुराग ठाकुर

राजद के ‘परिवर्तन पत्र’ पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, ”ये कैसा गठबंधन है. गठबंधन की रैली में एक महिला जो राजनेता भी नहीं हैं, वो आती हैं और 6 गारंटियों की घोषणा कर देती हैं, उनका काम इतना है कि वे केवल कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं, किसी पद पर नहीं हैं. ममता बनर्जी, और तेजस्वी यादव अपना घोषणापत्र लेकर आ गए. टुकड़ों में घोषणा पत्र आ रहा है. ये कैसा गठबंधन है? ये टुकड़े-टुकड़े गैंग है. पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग ने गठबंधन बनाया और अब टुकड़ों में इनका घोषणा पत्र आ रहा है…मैंने पहले भी राहुल गांधी से पूछा था कि किस टुकड़े पर आप राज करना चाहते हैं, देश को बता दीजिए…”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H