कपिल मिश्रा, शिवपुरी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकला राजस्थान का युवक मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा है। साइकिल से 5 देशों की यात्रा करते हुए सिंगापुर पहुंचेगा। इस दौरान 8 हजार किलोमीटर की यात्रा तीन माह में पूरा करेगा।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुडानिया के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक आशीष जैरी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। युवक साइकिल पर सवार होकर आज अपनी इस यात्रा के तहत शिवपुरी पहुंचा। पर्यावरण मित्र जैरी ने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 8 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है। यह साइकिल यात्रा उसने अरब सागर के किनारे स्थित द्वारकाधीश से 16 अक्टूबर को शुरू की थी और इस यात्रा का समापन 26 जनवरी को सिंगापुर में पहुंचकर किया जाएगा।
Breaking: एमपी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में तीव्रता 4.5 मापी गई, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
आशीष जैरी चौधरी ने बताया कि यह साइकिल यात्रा साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ और प्लास्टिक फ्री इंडिया के तहत निकाली जा रही है। इसके अतिरिक्त देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए भी निकाली जा रही है। जैरी ने बताया कि इस साइकिल यात्रा की शुरुआत उन्होंने द्वारकाधीश से की थी इसके बाद वह गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, राज्यों का साइकिल से भ्रमण करते हुए साइकिल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा म्यांमार में प्रवेश करेंगे म्यांमार के बाद वह थाईलैंड, मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचेंगे जहां इस यात्रा का समापन किया जाएगा।
चिड़ियाघर में आए नए मेहमान: शेरनी ‘परी’ ने 3 शावकों को दिया जन्म, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
शिवपुरी पहुंचे जैरी चौधरी ने बताया कि वह दो साइकिल यात्रा पहले भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कर चुके हैं। जैरी ने अपनी पहली यात्रा दिल्ली से जैसलमेर के बीच वर्ष 2020-21 की थी। उनकी यह साइकिल यात्रा दो हजार किलोमीटर की थी जिसको उन्होंने 18 दिनों के भीतर पूरा कर लिया था। दूसरी यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच वर्ष 2021-22 में की थी जिसमें उन्होंने चार हजार किलोमीटर की दूरी 36 दिन में पूरी कर ली थी और अब वह इंडिया से सिंगापुर के बीच 8 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा 3 महीने के भीतर पूरी कर लेंगे।
जैरी ने बताया कि अपनी साइकिल यात्रा के दौरान वह कई स्कूल कॉलेजों में जाते हैं, जहां पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए अपील करते हैं। इसके अलावा साइकिल चलाकर अपने छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए आह्वान करते हैं। जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को कम किया जा सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें