मुकेश मिश्रा,अशोक नगर। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का ऐसा प्रचार किया गया कि बैनर लगाकर शहीद की प्रतिमा को ही चारों तरफ से ढक दिया गया। मामला अशोक नगर का है। पछाड़ीखेड़ा स्थित शहीद शशिन्द्र राणा चौराहे पर उनकी स्मारक के चारों ओर रात में बैनर लगाकर शहीद की प्रतिमा को ढक दिया।

“नीम हकीम खतरा-ए-जान” कहावत हुई चरितार्थः गले का इलाज कराने झोला छाप डॉक्टर के पास गया, इंजेक्शन लगाने के बाद क्लीनिक में ही मौत

सुबह लोगों ने बड़े-बड़े बैनरों से जब प्रतिमा को ढका देखा तो इसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। जानकारी लगते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता चौराहे पर पहुंचे और प्रतिमा के चारों ओर लगाए बैनर पोस्टरों को हटा दिया और अपना विरोध जताया।

CM शिवराज का 64वां जन्मदिनः PM मोदी ने CM की तारीफ करते हुए उन्हें हार्डवर्किंग और मेहनती बताया, दी शुभकामनाएं, CM ने जनता से पौधे लगाने की अपील की

कांग्रेस नेता विशाल रघुवंशी ने बताया कि सुबह जैसे ही हमें पता चला कि शहीद की प्रतिमा को बैनर, होर्डिंग लगाकर चारों तरफ से ढक दिया गया, तो हमने पहुंचकर प्रतिमा के चारों ओर लगे बैनरों को हटा दिया। साथ ही हमारी चेतावनी है कि अगर इस तरीके से प्रशासन एवं नगरपालिका हमारे शहीदों का अपमान करेगी, तो हम कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। क्योंकि यह वही शहीद हैं जिनसे हमारे अशोकनगर की पहचान बनी हुई है।

टूटता हुआ रिश्ता फिर जुड़ाः थाने में ही हुई जयमाला, पुलिस की पहल से टूटने से बच गया जीवन भर का संबंध

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई, लाडली बहना योजना का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। इसी योजना के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज के फोटो वाले बैनर चौराहे पर लगाए गए। इसे शहीद का अपमान बताकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

MP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus