मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर के रहने वाले अक्षत रघुवंशी का आईपीएल 2026 में सिलेक्शन हुआ है। जिला से पहली बार किसी खिलाड़ी का इंडियन प्रीमियर लीग में चयन हुआ है। अक्षत को 2.20 करोड़ में रुपये खरीदा गया है। IPL में सिलेक्शन होने पर जिलेभर में खुशी की लहर है। परिवार वालों ने भी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी और जमकर आतिशबाजी भी की।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मंगलवार को अबू धामी में मिनी ऑक्शन हुआ। इस नीलामी में मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के रहने वाले अक्षत रघुवंशी का भी चयन हुआ है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। अक्षत रघुवंशी अशोकनगर के छोटे से गांव शहबाजपुर के रहने वाले है। उनके पिता केपी रघुवंशी किसान है। अक्षत ने रणजी ट्राफी में एमपी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वे एमपी अंडर 24 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

369 में 77 खिलाड़ी बिके

आपको बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी निलामी में कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस दौरान 10 टीमों ने मिलकर कुल 77 खिलाड़ी खरीदे। कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ में खरीदा है। इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन चुके हैं। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर सबसे महंगे बिके। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H