मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से तीन तलाक मामला सामने आया है. जहां शौहर ने बीवी को डाक के जरिए पत्र भेजकर तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शौहर समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल 2023 में कोलारस पीड़िता की आदिल से निकाह हुई थी. पीड़िता का कहना है कि शौहर और सुसराल पक्ष के लोग पैसे को लेकर परेशान करते थे और मारपीट करते थे. जिससे तंग आकर वह अपने मायके आ गइ थी. जिसके बाद शौहर ने डाक के माध्यम से पत्र भेजा, जिसमें तीन तलाक का जिक्र था.

PNB में फिल्मी स्टाइल में 10 लाख की लूट: रैनकोट पहनकर पहुंचे बदमाश ने कैशियर पर की फायरिंग, बैंककर्मी से कहा- ‘बैग में पैसे भर दो’

इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ परिजनों के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन तलाक कानून, दहेज एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने तलाक में साक्षी बने दो लोगों को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

MP में बरपा आसमानी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m