मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में वकील पर दिनदहाड़े हमला हो गया। बताया जा रहा है कि वे जिला न्यायालय से लौट रहे थे। इस दौरान पांच हमलावरों ने लाठी डंडे से मारपीट की। सड़क पर घायल पड़ा छोड़कर बदमाश भाग निकले। वहीं कोर्ट से लौट रहे वकीलों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

अशोकनगर में वकील अनिल अग्रवाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिला न्यायालय से लौटते समय पूजा पेट्रोल पंप के पास 5 हमलावरों ने लाठी डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं वकील के हाथ पैर तोड़ दिये और सड़क पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकले। वहीं कोर्ड से लौट रहे वकीलों ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें: बालाघाट में मिला बड़ा नक्सली डंप: जमीन के अंदर छुपाकर रखे थे हथियार और लाखों रुपये, निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई रवि प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। एक हमलावर को चिन्हित कर लिया गया है। बाकी चार लोगों की तलाश जारी है। इस मामले को लेकर टीआई रवि प्रताप ने बताया कि कोर्ट से लौटते समय वकील के साथ मारपीट की गई है। पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। एक आरोपी प्रदीप नामजद है, बाकी कुछ लोग अज्ञात है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H