मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के एक आरक्षक द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पुलिस महकमे की समस्या को लेकर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के सहराई थाने में पदस्थ आरक्षक इनायत खान ने पुलिसकर्मियों और विभाग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। पत्र में आरक्षक ने पुलिसकर्मी की पीड़ा को व्यक्त किया है।

वायरल पत्र में वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य के पालन के लिए निजी वाहनों का प्रयोग करना पड़ता है, जबकि वर्ष 1978 से पुलिस कर्मियों को साइकिल भत्ते के तौर पर मात्र 18 रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं वर्तमान में साइकिल का पंचर बनाने में ही लगभग 20 रुपये लगते हैं। इसी तरह पुलिसकर्मियों को मकान किराया भत्ता भी 712 प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि वर्तमान समय में इस राशि में मात्र एक कमरा भी किराए पर नहीं मिलता है।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः बंदूक और ब्रीफकेस लेकर सब्जी खरीदने पहुंचे कांग्रेसी, बोले- कोई लूट न ले इसलिए सुरक्षा जरुरी

शासन की ओर से आरक्षक को 125 एवं प्रधान आरक्षक को 200 रुपये दिए जाते हैं। जबकि शासकीय कार्य से हमें अन्य जिलों में भी जाना पड़ता है जिसमें बस का किराया इस राशि से कई गुना ज्यादा खर्च हो जाता है। विभाग की इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आरक्षक द्वारा मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से निवेदन किया है, कि पुलिसकर्मियों की इन समस्याओं पर दृष्टि डालते हुए इनका निराकरण किया जाए।

मौत की सेल्फीः न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी के दौरान युवक का फिसला पैर, नदी में डूबने से गई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus