मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोनगर जिले में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। जहां बिजली कटौती के बाद थाने पहुंचे कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को थाना प्रभारी ने तैश में आकर अनपढ़ कह दिया। फिर क्या था आक्रोशित कर्मचारियों ने थाने की सप्लाई ही बंद कर दी। बताया जाता है कि घंटों थाने की बजिली गुल रही।
मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाने का है, जहां पर विद्युत कंपनी के कर्मचारी ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मचारियों पर मारपीट के मामले में नामजद रिपोर्ट की मांग लेकर पहुंचे। विद्युत कर्मचारी ने पावर हाउस से चंदेरी थाने तक एक रैली निकाली और मामले को लेकर रोष व्यक्त किया। जिसके बाद मौके पर चंदेरी थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर भड़क उठे। पहले तो उसे संविधान का पाठ पढ़ाने लगे फिर बाद में कहा की चिल्ला चोट क्यों कर रहे हो, कौन अत्याचार कर रहा है। पुलिस कर रही है क्या ? यह क्या तरीका है। पढ़े लिखे लोग हो और काम अनपढ़ों जैसे।
घंटों बंद रही बिजली
इस दौरान जब थाने में पहुंचे कर्मचारियों से थाना प्रभारी द्वारा चिल्ला कर बात की, तो सभी कर्मचारी थाने से नाराज होकर लौट आए और शहर की बिजली व्यवस्था ठप कर दी। जिसके बाद शहर में घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं विद्युत कार्यालय खाली रहा। कर्मचारियों का कहना था कि टीआई द्वारा उनसे अभद्रता की गई, जिसकी शिकायत वह एसपी से करेंगे। हालांकि इस तरह के मामलों में चंदेरी थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं था इसके पहले भी स्थानीय विधायक गोपाल सिंह चौहान भी उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। जानकारी नरेंद्र ठाकरे जेई ने दी।
बताया जाता है कि चन्देरी में अवैध कनेक्शन पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि पीड़ित अधिकारियों ने नामजद आवेदन एवं मारपीट का वीडियो थाना प्रभारी को सौंपा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक