मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां बच्चों से भरी ओवर लोड तेज रफ्तार स्कूल वैन (school van) पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। गनिमत यह रही कि रेलिंग नही टूटी, नहीं तो वैन नदीं में गिर सकती थी। हादसे के वक्त वैन में 20 बच्चे सवार थे। लगभग 12 बच्चों को चोट आई है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Eye Flu: आई फ्लू में ज्यादा स्टेरॉयड लेना हो सकता है घातक, डॉक्टर बोले- कम हो सकती है आंखों की रोशनी

हादसा मुंगावली के ढिचरी गांव के पास हुआ है। स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद हर रोज की तरह स्कूल वैन बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी, तभी वैन केतन नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर वैन को छोड़कर भाग गया। बच्चे वैन के अंदर ही दर्द से चीखते रहे। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

शर्मनाक! बेटी पैदा होने पर पत्नी को छोड़कर चला गया पति, बोला- मैं उसका खर्च नहीं उठा सकता, बाजार में बेच दो

स्कूल प्रशासन और ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

इस घटना में स्कूल प्रशासन और ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वैन ओवर लोड थी। सात सीटर वैन में करीब 20 बच्च सवार थे। बच्चों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल से गाना सुन रहा था, उसका ध्यान गाड़ी चलाने में नहीं था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।

बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले भोपाल से इसी तरह की घटना सामने आई थी। उस वैन में करीब तीस बच्चे सवार थे। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नही करता।

चुनावी ‘चकल्लस’: ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के सामने गुटबाजी बड़ी चुनौती, आपस में भिड़ रहे नेता, बीजेपी को निशाना साधने के लिए मिला मौका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus