मुकेश मिश्रा, अशोकनागर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमरजीत छाबड़ा ने प्रशासन पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए परिवार समेत गांधी पार्क पर धरना दिया. बीजेपी नेता का कहना है कि कुछ बीजेपी के ही नेताओं की मिलीभगत से प्रशासन ने उनकी खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाकर कब्जा कर लिया है.

MP पंचायत चुनावः प्रत्याशियों की खर्च सीमा तय करने की याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने चुनाव आयोग से 3 सप्ताह के अंदर मांगा जवाब

वरिष्ठ भाजपा नेता छाबड़ा ने प्रशासन और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी जमीन पर प्रशासन ने मौके पर जाकर जेसीबी मशीन चलवाई, जिससे खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं प्रशासन पर उन्होंने जबरन कब्जा करवाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने इस पूरे मामले में एक शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि प्रशासन के साथ कुछ लोग मौके पर हथियारों के साथ पहुंचे थेऔर जमीन की देख-रेख कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है.

तेजतर्रार IPS को मंत्री की फटकार: ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री, ACP से कहा- मैं यहां घूम रहा हूं आप गाड़ी से नहीं उतर रहे, देखिए VIDEO

गांधी पार्क पर धरने के दौरान जब मौके पर तहसीलदार रोहित रघुवंशी पहुंचे तो अमरजीत छाबड़ा ने उन्हें मौके पर ही वीडियो भी दिखाया. जिसमें जेसीबी मशीन से खड़ी फसल को बर्बाद किया जा रहा था. बीजेपी नेता अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि बिना नोटिस दिए उनकी खड़ी फसल पर जेसीबी चलाई गई है.

14 लाख के मोबाइल मिलेः साइबर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 101 फोन खोज निकाले, मालिकों को लौटाए वापस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus