मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में दामाद ने पत्नी को साथ नहीं भेजने पर सास को उठाकर कुएं में फेंक दिया। वह एक घंटे तक कुएं में पौधे के सहारे लटकी रही. बाद में चिल्लाने पर लोगों ने उसकी जान बचाई। पीड़ित सास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला पिपरई के तमाशा गांव का है। पत्नी को लेने आए पति के साथ जब सास ने बेटी को ससुराल भेजने से मना कर दिया तो वह गुस्से से तिलमिला उठा और सास को उठाकर कुएं में फेंक दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने ऊपर सास पर पत्थर भी पटक दिया। कुछ देर बाद जब उसे लगा कि सास की मौत हो गई तो वह वहां से फरार हो गया। बाद में लोगों ने देखकर महिला को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

इसे भी पढ़ें फरिश्ता बने ‘भोपाली’: 24 दिन के मासूम को दिल्ली ले जाते समय ट्रेन में फेल हुआ ऑक्‍सीजन सिलेंडर, आधी रात पहुंचाई मदद

महिला को गंभीर चोट आई है. हालत गंभीर होने पर उसे पिपरई स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में सास की रिपोर्ट पर आरोपी दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus