मुकेश मिश्रा, अशोकनगर/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में मामूली विवाद में युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। वहीं मुरैना जिले में बेटी की शादी कराने आए रिटायर्ड शिक्षक की पैसे से भरे बैग दो बच्चों ने पार कर दी। इसके अलावा एस अन्य मामले में एक सराफा व्यापारी और नौकर को इटावा यूपी की जीआरपी ने चोरी के मामले में हिरासत में लिया है।

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

अशोकनगर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुराने बाजार में बीती रात मामूली विवाद में लकी जैन की लाठी, डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। पीड़ित के शरीर पर लाठियों से पिटाई और चोट के निशान दिख रहे हैं। मामले में पीड़ित ने नहीं बल्कि हमलावरों ने ही कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंदिर में दर्शन के नाम पर लूटः उज्जैन महाकाल मंदिर में तीन दर्शनार्थियों ले लिए 750 के बदले 1500 रुपए

पैसों से भरा बैग पार

मुरैना जिले के सबलगढ़ से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड़ श्रीराम वाटिका में बेटी शादी कराने आए रिटायर्ड शिक्षक का बैग दो नाबालिग बच्चों ने पार कर दिया। बताया गया कि बैग में दो लाख 15 हजार रुपए थे। चोरी का पता चलते ही शादी घर में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें दो नाबालिग पैसे से भरे बैग लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस टीवी फुटेज के आधार पर नाबालिगों की तलाश कर रही है।

फर्जी शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों, फर्जी मार्कशीट, नियुक्ति पत्र और सील जब्त

सराफा व्यपारी और नौकर गिरफ्तार

इधर एक अन्य मामले में इटावा यूपी पुलिस ने मुरैना के एक सराफा व्यापारी और उसके नौकर को उठाकर ले गई है। यूपी पुलिस अल सुबह मुरैना पहुंची और सिटी कोतवाली थाना स्टाफ के साथ सराफा बाजार स्थित जीपी ज्वेलर्स पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े व्यक्ति की निशानदेही पर सराफा व्यापारी और उसके नौकर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए चोर ने चोरी की माल को इसी सराफा दुकान में बेचना बताया है।

सड़क पर उतरे भोपाल कलेक्टर: शहर की यातायात व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, पुलिस और नगर निगम को दिए चालानी कार्रवाई के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus