मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के अंबेडकर पार्क के पीछे एम्बुलेंस से पपीते की सप्लाई का मामला सामने आया है। एंबुलेंस से पपीते उतारने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एम्बुलेंस में रखे पपीता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एम्बुलेंस शासकीय या प्राइवेट, इसका पता नहीं लग पाया है। एम्बुलेंस नई होने के कारण उसे टेंपरेरी नंबर एमएच 12 ए टीआरईएमएस 855 दिया गया है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस गुना से अशोकनगर गई थी। इस दौरान माल खाली करने के वक्त स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखना होगा कि जिम्मेदार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। सड़क हादसों में गंभीर घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा हर शहर और ग्रामीण अंचलों में चलाई जा रही है, ताकि मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकें। लेकिन एम्बुलेंस वाहनों का सही से रखरखाव नहीं होने की वजह से यह कबाड़ की स्थिति में पहुंच रही हैं। नर्मदापुरम जिले में करीब आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस वाहनों के रखरखाव के अभाव से कबाड़ हो रहा है। इन एम्बुलेंस के कबाड़ होने से शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।

जिला अस्पताल में सीएमएचओ दफ्तर भवन के सामने खुले आसमान के नीचे खड़ी करीब आधा दर्जन से अधिक इमरजेंसी चिकित्सा 108 एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कबाड़ हो रही हैं। हालांकि एम्बुलेंस का स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान होता है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इन वाहनों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। कर्मचारियों ने खराब वाहनों को जिला अस्पताल परिसर में कबाड़ होने के लिए छोड़ दिया है। इनकी कोई खोज खबर भी नहीं ली जा रही है ना ही इन्हें सुधरवाया जा रहा है और ना ही इन्हें कंडम घोषित कर इनकी नीलामी की जा रही है।

Sex Racket में पकड़ाए BJP नेता: स्पा सेंटर में मना रहे थे रंगरेलियां, बड़े नेताओं के दौरे से पहले पार्टी से निष्कासित, जेल में कट रहीं रातें

यदि समय रहते इन एम्बुलेंस वाहनों की नीलाम नहीं की जाती है तो शासन को राजस्व की हानि हो सकती है। मामले में सीएमएचओ दिनेश दहलवार का कहना है कि खराब कंडम वाहनों की नीलामी करने की एक निर्धारित प्रक्रिया है। कलेक्टर की अध्यक्षता वाली कमेटी में आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी ईएंडएम अधिकारी शामिल रहते हैं। जिसके बाद रिपोर्ट ज्वॉइन डाॅरेक्टर को भेजी जाएगी। फिर टेंडर जारी कर इनके नीलाम की प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें दो से तीन माह लगेगा।

बुजुर्ग की हत्या: विवाद में बीच बचाव करने आए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी पिता सहित 3 पुत्र गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus