मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। अजब गजब एमपी की अजब-गजब तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. अशोकनगर जिले में एक युवक नशे में फांसी का फंदा लगाकर टावर पर चढ़ गया. ऊपर चढ़कर शराब मांगने की जिद पर अड़ गया, नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी देता रहा. हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और नगर पालिका कर्मचारी शराब लेकर मौके पर पहुंचे, तब किसी तरह उसे बचाया गया.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मुंगावली थाना इलाके का है, जहां कल्ला लोधी नाम के युवक का जीजा के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद के बाद शराब के नशे में वो टावर पर चढ़ गया. टावर पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. यह देख वहां सैकड़ों लोगों का हुजूम लग गया. सब उसे नीचे उतरने की बात कहते रहे.
घटना की सूचना परिजन, पुलिस और नगर पालिका की टीम को मिली. जिसके बाद सभी घटना स्थल पर पहुंचे. युवक को समझाया गया, लेकिन वो नहीं माना. टावर पर चढ़ा युवक शराब मांगने लगा. शराब देने पर ही टावर से नीचे उतरने की बात कहता रहा. घंटों तक परिजन युवक से नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे.
आखिर में पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी शराब लेकर टावर के पास पहुंचे, फिर किसी तरह लोग उपर चढ़कर उसे बचाने की जद्दोजहद करने लगे. इस तरह पुलिस और नगर पालिका की सूझबूझ से युवक को बचा लिया गया. घटना स्थल पर वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सहराई थाना निवासी सिहोरा गांव का कल्लू लोधी अपनी बहन के घर मुंगावली आया था, जहां अपने बहनोई के साथ मिलकर पहले शराब पी. जिसके बाद कालू ने जीजा के घर पर हंगामा किया. हंगामा करने के बाद वह मुंगावली थाने पहुंचा, जहां थाने में लगे टावर पर चढ़कर उसने जमकर बवाल काटा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक