![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमित मंकोडी, आष्टा। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में हिंदू संगठनों ने मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर के पीछे लिखा स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और डाक पार्सल की आड़ में मवेशियों और शराब की तस्करी हो रही थी। कार्यकर्ताओं ने कंटेनर से 33 मवेशियों को आजाद कराया है। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आष्टा के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मोहित प्रजापति को सूचना मिली थी कि भोपाल से आष्टा की ओर एक कंटेनर आ रहा है। इस कंटेनर में मवेशियों की तस्करी हो रही है। कंटेनर के पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ है। कंटेनर पर हरियाणा राज्य की पासिंग नंबर लिखा था। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने योजनाबद्ध तरीके से जाल फैलाया, जिसकी भनक तस्करों को लग गई। कंटेनर चालक ने हिन्दू संगठनों को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। वाहन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के हाथ लग गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-05T125526.977.jpg)
वाहन में 4 लोग सवार थे, जिन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मोहित प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षक द्वारा भोपाल से उन्हें सूचना मिली थी कि कंटेनर आष्टा की ओर निकला है, जिसमें मवेशी भरे हुए हैं। सूचना मिलने पर अलग-अलग स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं की तैनाती की और इस संबंध में पुलिस को भी सूचित किया। कंटेनर से 33 गौवंश बरामद किए गए।
आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि पकड़े हुए चारों आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वाहन से पुलिस को रस्सी से बंधे हुए करीब 60 लीटर शराब की कैन भी मिली है। एसडीओपी ने बताया कि कंटेनर ग्वालियर से बुरहानपुर की ओर जा रहा था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-05T125417.216.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक