राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) बजट सत्र का आज अंतिम दिन ( Budget Session Last Day) है। 18 विधायकों (18 MLA) की ओर से ध्यानाकर्षण (Attention) लगाया गया है। सत्र के सबसे अधिक ध्यानाकर्षण आज की कार्यवाही में लगाए गए हैं। 

24 मार्च महाकाल आरती: चंद्र, त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

इन मुद्दों पर लगा ध्यानाकर्षण

विधायकों ने जबलपुर नगर निगम में लीज फ्री होल्ड में संपरिवर्तन की प्रक्रिया मनमाने ढंग से किए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा न होने पर ध्यानाकर्षण लगा है। सदन में सतना मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट का डिजाइन चेंज किए जाने पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है। 

MP Morning News Today: कैबिनेट बैठक आज, CM डॉ. मोहन इंदौर में वीर सावरकर की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण, निशानेबाजी प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन

विधेयक लाएगी सरकार 

विधायकों की ओर से प्रदेश में वनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा राशि न मिलने पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है। साथ ही प्रदेश में नवीन राजकीय राजमार्ग घोषित न किए जाने पर ध्यानाकर्षण लगाया है। आज 75 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। आज सरकार मध्य प्रदेश सहकारी समिति विधेयक, नगर तथा ग्राम निवेश विधेयक 2025 लाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H