सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एमपी विधानसभा बजट सेशन की कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान नरेंद्र तोमर के साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

कल से शुरू होगा बजट सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। बुधवार सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। एमपी विस बजट सत्र हंगामेदार रहने का आसार है।

MP Budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट सत्र कल से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामेदार होने के आसार

मोहन सरकार का पहला बजट

प्रदेश में डॉ मोहन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। इस सत्र में बजट पेश नहीं किया जाएगा। सरकार केवल योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी। लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। 7 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सेशन 19 फरवरी तक चलेगा।

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार: दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी

13 दिन के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। इसमें 7 फरवरी, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 16 और 19 फरवरी शामिल है। विधानसभा की बैठकें सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H