शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है. सीएम शिवराज ने सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के समय कमलनाथ सदन में मौजूद नहीं थे. मेरी जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के नेता होंगे. कांग्रेस में किस पर विश्वास करें समझ नहीं आता. हमने सरकार नहीं गिराई. 2018 में जो परिणाम आए, तो मुझसे कहा गया इस्तीफा नहीं देना. अगर मुझे सरकार को गिरानी होती तो हम बनने ही नहीं देते. इस्तीफा देने जाने के दौरान कमलनाथ को मैंने फोन पर बधाई दी थी.

सीएम शिवराज ने सदन में कहा कि कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में आई थी. लगा था अच्छा काम करेगी. गोविंद सिंह के सर्किट हाउस खराब मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मंदसौर में एक बार गया, तो हमारे कमरे पर ताला लगा था. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दें.

https://www.youtube.com/watch?v=m8jjfwwc_Fk

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर और एसपी के ट्रांसफर के लिए कांग्रेस सरकार में पैसे लिए जाते थे. कांग्रेस बिना पैसे लिए कोई पोस्टिंग नहीं होती थी. प्रदेश के इतिहास में पहली बार पदों की बंदरबांट की गई. मुख्यमंत्री शिवराज के आरोपों पर कांग्रेस ने हंगामा किया.

कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज आरोपों को सबूत दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की एजेंसी जांच कर रही है.

सीएम ने कहा कि वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया गया था.सदन में वायरल ऑडियो का मुख्यमंत्री शिवराज ने जिक्र किया. पूर्व सीएम के ओएसडी का भ्रष्टाचार का ऑडियो वायरल हुआ था. भ्रष्टाचार के नियमों को शिथिल कर दिया गया. छिंदवाड़ा कांप्लेक्स में पाइपलाइन वितरण प्रणाली में लगने वाली सामग्री के दो हजार करोड़ एडवांस दिए गए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस्तीफा देने के 15 मिनट पहले 63 करोड़ के मोबाइल का सौदा किया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को देने के लिए मोबाइल सौदा किया गया. गजब सरकार थी इस्तीफे देने के 15 मिनट पहले सौदा किया गया.

कांग्रेस सरकार मे बीजेपी कार्यकर्ताओं को सताया गया. बदला लेने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी. हमारे कई कार्यकर्ताओं और नेताओं पर केस लादे गए. अब हम रुकेंगे नहीं हमने भी कार्रवाई की. हमने गुंडों और माफियाओं पर कार्रवाई की. ये अहंकार नहीं ये मन की तड़प है. गुंडों और माफियाओं को कोई नहीं बचा सकता है. निर्दोषों को हम छेड़ेंगे नहीं और दोषियों को हम छोड़ेंगे नहीं.

कई योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया. आदिवासी के बेगा समाज, सहरिया को मिलने वाली 1 हजार को बंद कर दिया गया. सीएम ने कहा कि इधर-उधर की बात मतकर कारवां क्यों लुटा ये बता.

जीतू पटवारी ने कहा कि योजना बंद करने के जो आरोप सीएम ने लगाए सदन में सबूत दिए जाएं.

जवाब में शिवराज ने कहा कि मेरे पास सबसे बड़ा सबूत सहरिया, बैगा समाज की महिलाएं हैं. जिनके अकाउंट में पैसा नहीं भेजा गया. अकाउंट की जांच करवा ली जाए. कल ओमकार सिंह मरकाम ने कहा था सोहंती बाई का मामला उठाया था. सीएम ने कहा कि मैं यहीं से मनीष रस्तोगी को निर्देश दे रहा हूं कि सोहंती बाई को ढूंढें और उसे भर्ती कराकर इलाज कराएं. मुख्यमंत्री के भाषण पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया.

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने संबल योजना बंद कर दी. 75 लाख हितग्राहियों के नाम काट दिए गए. हम लैपटॉप देते थे इन्होंने बंद कर दिया. जीतू पटवारी ने कहा कि लैपटॉप बंद करने की कोई योजना मैंने बंद करी थी तो आदेश दिखाएं. गोपाल भार्गव ने कहा कि विपक्ष का नेता रहते हुए मैंने कई बार पूछा लैपटॉप योजना बंद है या चालू आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

सीएम ने कहा कि फसल बीमा योजना की राशि की प्रीमियम कमलनाथ ने नहीं भरी. कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन योजना को मध्यप्रदेश में शुरू नहीं किया. मेरे यहां इस योजना का भूमि पूजन हुआ था. आप सीएम तो कुछ भी नहीं बोलेंगे. पीएम आवास योजना में राज्य सरकार ने 2 लाख नहीं दिए. जिस कारण कमलनाथ सरकार में गरीबों के मकान नहीं बने.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमने नहीं गिराई. कांग्रेस की सरकार अहंकार के कारण गिरी. कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर के यहां दरवाजे में लात मारकर घुस जाते थे. सिंधिया जी को कहा था सड़क पर उतर जाओ. आपके साथी हमारे साथ आ गए और चुनाव लड़कर जीत कर आए. हमारे साथ आए सभी कांग्रेस विधायकों ने भारी मतों से जीत हासिल की. मैंने 8 बजे शपथ ली और 9 बजे वल्लभ भवन पहुंच गया. मुझे आश्चर्य हुआ कि उस समय कोई तैयारी नहीं थी.

चीन में कोरोना का मामला आज समाचारों में आया. 2 साल कोरोना से लड़ने में गुजर गए. पिछले डेढ़ साल में कोरोना के लिए 550 बैठक की. नए वेरियंट के लिए भी सीएमएचओ को निर्देश दिए. हर हफ्ते कोरोना की समीक्षा की जाएगी. फिर से प्रदेश की जनता मास्क लगाए.

टंट्या मामा को लेकर सदन में हंगामा हुआ. ये बिना नेता की अराजक फौज है इनका नेता कौन है पहले ये बताएं : गोपाल भार्गव

हंगामे के बीच पेसा कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, सड़क, बिजली आदिवासी इलाकों में बीजेपी ने पहुंचाई. पेसा कानून में जमीन, जंगल का आदिवासियों को अधिकार दिया. जमुना देवी मुख्यमंत्री, कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस ने मंत्री नहीं बनाया. जनजातीय कार्यमंत्री मीणा सिंह मांडवे हंगामे पर कांग्रेस विधायकों पर भड़की.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूपीए सरकार ने इतना दिया कि 20 साल से हार रहे हो और आने वाले 20 साल और हारोगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक षड्यंत्र चल रहा है कि आदिवासी बेटियों से शादी कर लो और जमीन अपने नाम करवा लो. सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आदिवासी बेटी से शादी कर लो. पेसा कानून में पंचायत गांव में विकास के काम करेंगे. कोई गलतफहमी नहीं फैलाए.

जो जमीन जा चुकी है वो वापस होगी क्या : अशोक मर्सकोले

मैं फिर दोहराना चाहता हूँ. राहुल गांधी ने जो बात कही थी. 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे. एक से दस तक गिनती गिनकर कहा था. कर्जमाफी का कचरा कर दिया गया. अलग-अलग रंग के आवेदन पत्र भरे गए. कर्जमाफी करती तो 53 लाख के माफ होते. कमलनाथ ने 7 हजार करोड़ कर्जा माफी के लिए दिया.

सचिन यादव बोले- 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का काम किया. गुरु जी को आज सम्मान पूर्वक सैलरी मिल रही है. सभी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं. अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में भोजन को लेकर हंगामा हुआ. बीजेपी ऑफिस में खाना खिलाने के मामले पर सीएम ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में एक नया पैसा नहीं. आप अंधेरे में लट्ठ मारते रहते हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग से बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय में 90 बार खाना खिलाया गया. मेरे पास इसको लेकर पूरे सबूत है पटल पर रखना चाहता हूं. सदन में कांग्रेस विधायक राकेश मावई में कागज दिखाएं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री एक जवाब में कह चुके हैं खजाना खाली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रश्न का उत्तर है. आप कहो तो फ्लैट पटल पर सनम. पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी कार्यालय में खर्च करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हमने कभी खाली खजाने का रोना नहीं रोया.

सीएम शिवराज ने कहा कि एमपी में 2 साल में 113 लव जिहाद का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया. अपराधियों पर NSA के तहत भी कार्रवाई की गई. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने सदन में आंकड़े दिए. सीएम बोले कि माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोप पत्र को खारिज करते हुए अपना भाषण खत्म कर दिया. अविश्वास पर वोटिंग हुई और प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus