राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में छठवें दिन की कार्यवाही जारी है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम शिवराज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसूचित जनजाति सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार को जितना कर्जा लेना पड़े लेंगे. हम ही नहीं हर राज्य कर्जा लेती है, जबकि कर्जा लेने में अंतर होता है. गरीब कल्याण में भू अधिकार पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे. भोपाल-इंदौर में महिलाओं के लिए अलग से क्लस्टर पार्क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एक-दूसरे की हार की खुशी मनाने में लगे हुए हैं. नवजोत सिंह सिद्दू को खुद की हार के दुख से ज्यादा चन्नी के हारने की खुशी है.
विधायक निधि को बढ़ाकर दो से तीन करोड़ रुपए की जाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि भू मकाफ़ियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है. जो जमीन मुक्त कराई गई है, वह गरीबों को मकान बनाने के लिए दे दी जाएगी. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. भोपाल में हाल ही संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. चिटफंड घोटाले वालों से राशि वसूल कर लोगों को लौटा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि विधायक निधि को बढ़ाकर दो से तीन करोड़ रुपए की जाएगी. 50 लाख रुपये विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि दी जाएगी.
27% ओबीसी आरक्षण के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे
सदन में 27% ओबीसी आरक्षण का मामला गूंजा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस ने कोर्ट में एडवोकेट ही खड़े नहीं किए. बीजेपी की सरकार 27% ओबीसी आरक्षण दिलाकर ही दम लेगी. 27% ओबीसी आरक्षण के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे. वक्तव्य के दौरान कांग्रेस के टोकने पर सीएम ने सख्त रुख दिखाया. सीएम ने कहा कि ये टोका-टोकी अब में सहन नहीं करूंगा. लाड़ली लक्ष्मी 2 योजना लागू की जाएगी.
बता दें कि शिवराज सरकार ने बजट पेश करने के कुछ दिन पहले ही 2 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया है. प्रदेश के बजट का 52 प्रतिशत हिस्सा वेतन भत्ते, पेंशन और ब्याज देने पर खर्च होता है. अभी एमपी पर 2 लाख 95 हजार का कर्ज है. अब शिवराज सरकार पर इस साल 3 लाख 47 हजार 337 करोड़ का कर्ज होने का अनुमान है.
डिफाल्टर किसानों के कर्जे का ब्याज भरेगी सरकार, 48 लाख बिजली उपभक्ताओं के बिजली बिल भी होंगे माफ
मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की है कि डिफाल्टर किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी. सीएम ने कहा कि कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया. इससे वो डिफाल्टर हो गए. ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी. सीएम शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा. कोविड काल के दौरान का सरकार बिजली बिल माफ करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें