राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज 13 सितंबर से शुरू हो गया है. यह सत्र 17 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल पांच बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेसियों ने लहसुन फेंक दिया. कांग्रेस विधायक बोरों में भरकर लहसुन लाए थे. सरकार से किसानों का लहसुन खरीदने की मांग की गई. विधानसभा में देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी गई. सदन में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को बधाई दी गई. इसके बाद सदन में निधन का उल्लेख किया गया. विधानसभा में लोगों को श्रधांजलि दी गई. कुछ देर चली विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
निजी स्कूल बच्ची से घिनौनी करतूत की घटना पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बचते नजर आए. विधानसभा पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मीडिया के सवालों से बचते दिखे. विधानसभा में स्कूल की घटना का मामला गूंजेगा. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि विधानसभा में स्कूल का मुद्दा उठाएंगे. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.
विधानसभा में आदिवासियों के पलायन का मुद्दा गूंजेगा. विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि साढ़े चार लाख आदिवासियों का प्रदेश से पलायन हुआ है. आदिवासियों के पलायन पर ध्यानाकर्षण हम लाएंगे.
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले दिन कमलनाथ को विधानसभा में मौजूद रहना ही था. कमलनाथ पहले कह चुके हैं विधानसभा में बकवास होता है. कमलनाथ ने पूर्व में यह बयान दिया था. आज की अनुपस्थिति कमलनाथ की मानसिकता को दर्शाती है. आदिवासी युवाओं के पलायन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा करने को तैयार है. प्रदेश में युवाओं को लगातार रोजगार मिल रहा है. कांग्रेस के पास गलत जानकारी है.
मां-बहनों के साथ दूसरे समुदायों को गरबे में मिलेगी एंट्री- संस्कृति मंत्री
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि गरबा में किसी वर्ग विशेष ही आए ऐसा नहीं. दूसरे समुदाय के लोग भी आ सकते हैं. लेकिन अपनी मां बहन और बेटियों को साथ लाएं. जो भी अल्पसंख्यक आना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ गरबा में आ सकते हैं. परिचय पत्र देखकर गरबा में प्रवेश दिया जाएगा. मनोरंजन के लिए नहीं आ सकते, लेकिन मूर्ति पूजन में आ सकते हैं.
स्कूल बसों की होगी जांच- परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सभी स्कूल बसों की मंथली जांच होगी. सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जाएंगे. हर बस में महिलाकर्मी का होना अनिवार्य है. इसी महीने से सभी बसों में पैनिक बटन शुरू होगा. स्कूल के साथ सभी बसों में पैनिक बटन होगा.
पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि सरकार गंभीरता से पूरे मामले की जांच करे. घटना होने के बाद पुलिस और सरकार क्यों सजग होती है. पुलिस और कानून का डर अपराधियों में नहीं है. कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. माहौल ऐसा हो कि अपराधी क्राइम करने में डरे.
विधानसभा में इन लोगों को दी गई श्रधांजलि
- जगदम्बा प्रसाद निगम, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा, कन्हैयालाल दांगी, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा.
- रणजीत सिंह गुणवान, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा.
- शिवमोहन सिंह, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा.
- सरोज कुमारी, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा.
- गायत्री देवी परमार, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा.
- सुखराम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री.
- चक्रधारी सिंह, भूतपूर्व संसद सदस्य.
- ज्योर्तिमठ बद्रीनाथ और द्वारका-शारदा ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती.
- जम्मू के कुपवाड़ा बार्डर पर दुश्मनों से मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान.
- जम्मू के सुजवान सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद जवान.
- आरोन के जंगलों में काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी.
- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में बस के खाई में गिरने से तीर्थयात्रियों की मृत्यु.
- जम्मू के दुर्गमूला में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद जवान.
- धार खरगौन बार्डर पर नर्मदा नदी पर बने खलघाट पुल से यात्री बस गिरने से यात्रियों की मृत्यु.
- भारत-बांग्ला देश सीमा पर उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद जवान.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक