भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इधर, चुनाव से पहले सभी दलों के दिग्गज नेताओं का चुनावी दौर तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सपा-बसपा ने भी चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पारा गर्मा गया है. इसी बीच आज 7 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य कई दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बड़वाह में जनसभा

जेपी नड्डा ने बड़वाह में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आप लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि आप सभी ने भाजपा को विजयी बनाने के लिए तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले मध्य प्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में होती थी और आज यह बीमारू राज्य नहीं अग्रणी राज्य में खड़ा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में, महिलाओं-बच्चों की स्थिति में, किसानों की स्थिति में और शिक्षा में आज मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में खड़ा है.

कांग्रेस का मतलब है- लूट, धोखा, छलावा

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जहां-जहां और जब-जब आई है, वहां-वहां भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार… ये सारे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा, वहां अकर्मण्यता रहेगी, वहां अत्याचार होगा और जहां भाजपा सरकार रहेगी वहां विकास होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मतलब है- लूट, धोखा, छलावा, विकास को रोकना, परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देना. भाजपा का मतलब है- विकास, तरक्की, लोगों को उनका अधिकार दिलाना.

कांग्रेस तीनों लोक में करती है घोटाला- नड्डा

कांग्रेस पार्टी हवा, पानी और जमीन…हर जगह घोटाला करती है, यानी, तीनों लोक में घोटाला करती है. हेलिकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला, मनरेगा घोटाला यानी…सिर्फ घोटाले ही घोटाले. कमलनाथ के पूर्व OSD के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे. सिंचाई परियोजना में 877 करोड़ रुपये का घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, रेत घोटाला, टैक्स की चोरी…ये सिर्फ 15 महीने के किस्से हैं.

ओरछा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की जनसभा

राजाराम की नगर ओरछा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “हमने तय किया है कि जीतने के बाद हम लगातार यहां काम करेंगे… अगर हम मध्य प्रदेश में सफल हुए तो किसानों को सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे… इस लड़ाई में हमारा साथ दें.”

जनता परिवर्तन चाहती है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “हम समाजवादी लोग अपनी विचारधारा को खत्म नहीं कर सकते हैं. जिस विचारधारा को लेकर नेताजी चले, डॉ लोहिया ने नेहरू जी के खिलाफ लड़कर इस विचारधारा को आगे बढ़ाया है. समाजवादी विचारधारा को हम खत्म नहीं होने देंगे.” उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव प्रचार में उतरे हैं, पूरा भरोसा है. आशीर्वाद हम लोगों पर रहेगा. यहां की जनता परिवर्तन चाहती है, बुनियादी समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है. आज भी महंगाई है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. जो आंकड़े दिखाई दे रहे उसकी माने तो 100 में 84 लोग बेरोजगार है.”

शाजापुर में गरजे योगी आदित्यनाथ

मध्य प्रदेश के जनपद शाजापुर के शुजालपुर विधान सभा क्षेत्र में एक जमसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी. भ्रष्टाचार के कारण देश की छवि को धूमिल किया. जब आने वाली पीढ़ी कांग्रेस का इतिहास पढ़ेगी तो तब कांग्रेस को वोट देने की बात तो दूर वे कांग्रेस को छूने के लिए भी नहीं तैयार होगी. कांग्रेस ने हमारे इतिहास को पग-पग पर कलंकित करने का काम किया है. कांग्रेस के समय इतिहास में हमें पढ़ाया जाता था कि अकबर महान हैं, यानि ये महाराणा प्रताप को महान नहीं मानते थे. “

yogi-akhilesh-nadda
yogi-akhilesh-nadda

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus