कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम के सॉफ्टवेयर की जानकारी सिर्फ चुनाव आयोग को है. लेकिन बीजेपी वाले ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करके अपने वोट बढ़ा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी में भरी हुंकार: कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- इनका नारा है- ‘गरीब की जेब साफ और काम हाफ’, पढ़िए भाषण के अन्य बड़े बयान…

दरअसल, दिग्विजय सिंह सुबह-सुबह ग्वालियर से प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जब बांग्लादेश और पाकिस्तान में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता तो फिर हमारे यहां क्यों.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश IPL टीम का होगा गठन, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने युवाओं से मांगा सुझाव

वहीं दिग्विजय सिंह ने टिकट न मिलने से नाराज चल रहे ग्वालियर विधानसभा के नेताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए काम नहीं कर रहा उसके लिए आज से मेरे दरवाजे बंद हैं.

सिंधिया के गढ़ में गरजे खड़गे: भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर बोला हमला, कहा- BJP में 5 पांडव; ED, CBI, IT, चौहान और मोदी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि एमपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

Digvijay Singh
Digvijay Singh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus