शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां अनुराग ठाकुर में मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटी, झूठी कांग्रेस, झूठा इनका शासन रहा. हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, राजस्थान भी ठगा. जहां-जहां गारंटी दी वो कभी पूरी नहीं की. वायदा किया था 1500 देंगे, हिमाचल में झूठ बोला. 1 लाख लोगों को रोजगार नहीं दे पाए. हिमाचल में कहा था 2 रुपए गोबर खरीदी की गारंटी फेल. 300 यूनिट बिजली फ्री की गारंटी फेल. बागवानों को दी गई गारंटी फेल हुई. मुफ्त इलाज की गारंटी फेल. कांग्रेस फेल. कांग्रेस की गारंटी भी फेल, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एमपी में राहुल ने बोला था किसान कर्ज माफ, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार की गारंटी फेल. कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस को तुलना तो करनी होगी. एमपी में महिला सम्मान, राजस्थान में अपमान, यहां सम्मान वहां अपमान, देश में सबसे ज्यादा महिला अपराध राजस्थान में हुआ. राजस्थान में पति के सामने बलात्कार जैसी कई घटनाएं हैं. एमपी में लालड़ी बहना, राजस्थान में लूट गई बहना.
निर्वाचन अधिकारी ने शुरू की मतदान जागरूकता साइकिल रैली, 18 KM साइकिल चला कर लोगों को किया जागरूक
ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने जो एमपी के किया है वो बेहद अलग है. कई योजना हैं- सीएम स्काई, खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन भी एमपी में हुआ. घुड़सवारी और शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बने. कांग्रेस ने क्या किया..सब जगह कांग्रेस फेल हुई है. बीजेपी ने जो कहा नहीं वो भी करके दिखाया. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि महादेव एप से कैसे पैसा जाता है. सीजी में ‘भू पे’ करने पर काम चल रहा हैं.
उन्होंने कहा कि सीजी में महादेव को नहीं छोड़ा. कोयला घोटाला, धान घोटाला, शराब घोटाला. कांग्रेस जांच से क्यों भाग रहे हैं. कांग्रेस जवाब दे. जो सट्टे के रास्ते सत्ता पाना चाहते हों वो सत्य से कहीं परे हैं. कांग्रेस गारंटी फेल होती है. वहीं “आप” पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्मोक टावर लगाए, घपला किया, दिल्ली में आप की सरकार है. पंजाब में ही है. दिल्ली को गैस चेंबर में बदल दिया है. दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. राजस्थान में भ्रष्टाचार हो रहा है. झूठ बेनकाब हुआ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक