शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए मतदान होंगे. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल के रूप में 400 वर्ग फुट की मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई. जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने का संदेश दिया गया.
भोपाल में बुधवार को 4 घंटे की मेहनत और 40 किलो रंगों से 400 वर्ग फीट की विशाल रंगोली बनाकर भोपाल के कलाकारों ने शत-प्रतिशत, समावेशी मतदान का सन्देश दिया है. राजधानी के बोट क्लब पर बनाई इस रंगोली के माध्यम से अनिवार्य मतदान और जागरूक व सतर्क नागरिक बनने का सन्देश दिया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग वर्ग के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है. जैसे कि दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था है. इसी प्रकार वृद्धजनों के लिए भी मतदान केन्द्रों पर की गई विशेष व्यवस्था को भी दर्शाया गया है.
रंगोली एडीआर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बनाई गई है. इस रंगोली को भोपाल के पांच स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने बनाई है. इस रंगोली में मतदान के दौरान या उसके पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सी-विजिल एप पर की जाने वाली शिकायत के संदर्भ में भी जानकारी दी गई है. यह सतर्क एवं जागरूक नागरिकता को लेकर की गई पहल है.
इस रंगोली को लेकर एडीआर की संयोजक रोली शिवहरे ने बताया कि अब मतदान के लिए अंतिम दो दिन बचे हैं. बोट क्लब पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसी को ध्यान में रखकर समावेशी और सतर्क मतदान को लेकर हमने इस रंगोली को बनवाया है. हमारे द्वारा इस रंगोली के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि भोपाल में लोग अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें. रंगोली बनाने वाले कलाकार धर्मेन्द मेवाड़े ने कहा कि रंगोली के माध्यम से इस तरह का सार्थक सन्देश जाना रंगोली को भी सार्थक कर देता है. हमे बेहद ख़ुशी है कि हम इस रंगोली का हिस्सा बने हैं. अभी तक इस रंगोली को लगभग 1000 लोग देख चुके हैं और अगले दो दिनों में 10 हजार लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक