शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रण बेहद रोमांचक होता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं टिकट वितरण से नाराज होने वाले पार्टी के ही नेता अब बागी होकर चुनाव में कांग्रेस के वोट में सेंध लगाने की तैयारी में है। कांग्रेस से टिकट कटने के बाद नाराज कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो वहीं कुछ को AIMIM और BSP ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आला कमान के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश वापस पहुंच गए हैं। जहां दिग्गजों के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से बागी नेता प्रदेश की करीब 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय ने शपथ पत्र में छुपाया रेप का मामला: कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील की कॉपी आयोग को सौंपी, नामांकन रद्द करने की मांग

नाराज नेताओं को फोन लगाकर समझाया 

दिल्ली से लौटने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी हो गया। प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर नेताओं के बीच चर्चा हुई है। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, और कमलनाथ ने आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के नाराज नेताओं को भी फोन लगाकर समझाया गया है। माना जा रहा है कि बागी करीब 12 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस का खेल बिगाड़ रहे हैं। बुरहानपुर, आलोट, जावरा, बड़नगर, समेत 12 जगहों पर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाया जा सकता है। 

चपरासी की पोस्ट के लिए PhD पास युवा कर रहे आवेदन: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार आई तो युवाओं से नहीं लेंगे भर्ती फीस

इन सीटों पर कांग्रेस के बागी नेता बढ़ाएंगे परेशानी 

बुरहानपुर कांग्रेस नेता AIMIM से बने प्रत्याशी

आलोट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रेमचंद गुड्डू ने निर्दलीय भरा नामांकन

जावरा, हिम्मत श्रीमाल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे 

बड़नगर राजेन्द्र सिंह सोलंकी निर्दलीय लड़ेंगे 

गोटेगांव शेखर चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे 

सुमावली से कुदलीदप सिंह सिकरवार बसपा से लड़ेंगे 

महू से अतंरसिंह दरबादर निर्दलीय लड़ेंगे 

भोपाल उत्तर से अमिर अकील निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे 

हुजूर से जितेन्द्र डागा निर्दलीय लड़ेंगे 

नागौद से यादवेन्द्र सिंह को बसपा से उम्मीदवार बनाया गया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus