शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बीजेपी ने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में उमा भारती प्रचार नहीं कर पाएंगी. उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर दी है. हालांकि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उमा भारती का नाम भी शामिल नहीं था.
उमा भारती ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”1. ललितपुर रेलवे स्टेशन पे बायें पैर में लगी चोट बड़ा नुक़सान कर गई है. 28 तारीख़ से कल तक फ़िज़ियोंथेरोपी झाँसी में चली, सुधार ना होते देख कल फ़िर झाँसी में ही एमआरआई हुई. माननीय डॉक्टरों के निर्देश से भोपाल वापिस लौट रही हूँ. लगभग 3 महीने तक चिकित्सा, फ़िज़ियोंथेरोपी, दवाई, बेड रेस्ट को मिलाकर के अब ठीक होने में लंबा समय लगेगा. 30 तारीख़ से हिमालय बद्री केदार रहकर 7 तारीख़ को भोपाल वापिस लौटना था.”
पूर्व सीएम ने आगे कहा, ”स्टार प्रचारक की सूची में नाम नहीं होने से मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा क्यूँकि हमारे सभी उम्मीदवार एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता ही असली स्टार हैं. वैसे भी शिवराज जी को मैंने अपना चुनाव प्रचार से सम्बन्धित अधिकार दे रखा है. बहुत जगहों से मुझे उम्मीदवारों ने स्वयं संपर्क किया, इसकी सूचना मैंने वी डी शर्मा जी एवं शिवराज जी को दे दी. दीपावली जैसे कुछ दिनों को छोड़कर 7 तारीख़ से 15 तारीख़ के बीच में मैं चुनाव प्रचार में जाने वाली थी. उसका तरीक़ा मैंने वी डी शर्मा जी पर छोड़ दिया था.”
उमा भारती ने कहा कि ” कल की एमआरआई रिर्पोट के बाद भोपाल के अपने आवास से अब जितना सम्भव हो सकेगा, वीडिओ या ज़ूम के ज़रिये मैं चुनाव प्रचार में भाग लूँगी. इस चुनाव में तो लगता है की मेरे शौर्य को बार बार परखने के बाद मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहता है. मुझे आशीर्वाद दीजिये की बेड रेस्ट में भी मैं उस ईश्वरीय परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाऊँ.”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी ने बीते 27 अक्टूबर को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. लेकिन, इस लिस्ट में एमपी की पूर्व सीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक