राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ हेमंत शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों के लिए मतदान होने हैं। यह दिन बीजेपी से लेकर कांग्रेस और सभी दलों के लिए बेहद अहम रहेगा। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत,  दिग्विजय सिंह, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज अपने विधानसभा के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालेंगे और इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनेंगे। 

सीएम शिवराज कल सुबह साढ़े सात बजे बुधनी विधानसभा में पोलिंग बूथ नंबर 26 में परिवार सहित मतदान करेंगे। मुख्यमंत्री माध्यमिक शाला भवन जैत पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करेंगे। वहीं दिग्विजय सिंह, श्यामला हिल्स पर 10 से 11 के बीच में वोट डालेंगे। 

पंजा के सामने का बटन दबाओ और पक्का पैसे पाओ, मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के ससुर का वीडियो वायरल

देखें किस पोलिंग बूथ में कितने बजे मतदान करेंगे दिग्गज 

विश्वास सारंग दक्षिण पश्चिम विधानसभा में लघु वन के ऑफिस के बूथ में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वोट डालेंगे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कल सुबह 8.30 बजे बूथ क्रमांक 223 वार्ड 80 कोलार क्षेत्र हुज़ूर विधानसभा मे वोट डालेंगे। उनके मतदान भवन का नाम रोज मेरी स्कूल कोलार है। 

केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर प्रातः 10.30 बजे बीईओ, कार्यालय परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारादरी, मुरार में मतदान करेंगे 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रातः 10.30 बजे ग्वालियर के जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर में

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रातः 8 बजे निवास विधानसभा के ग्राम जेवरा बूथ क्र. 131 में

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक प्रातः 8 बजे टीकमगढ़ के ईदगाह के सामने यांत्रिकी सेवा विभाग बूथ क्र. 74 में

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल प्रातः 8 बजे नरसिंहपुर के शंकराचार्य वार्ड बूथ क्र. 194 में

प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रातः 8 बजे दतिया के वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी में

महाराष्ट्र के सह प्रभारी  जयभान सिंह पवैया प्रातः 10.35 बजे भगत सिंह नगर, एबेंजर स्कूल में

गोपाल भार्गव रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा

राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा के वार्ड क्र. 23 बूथ क्र. 111 अमहिया में

अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य प्रातः 7 बजे गोहद नगर पालिका परिषद के परिसर में

वरिष्ठ नेता प्रभात झा प्रातः 10 बजे खादी ग्रामोद्योग, जीवाजी गंज ग्वालियर में

पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार प्रातः 8 बजे महू के वार्ड क्र. 172 पर मतदान करेंगी

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला, बूथ नंबर 256, श्रमिक विद्यापीठ, रोड नंबर 7 पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला सुबह 7 बजे बूथ क्रमांक 72 बाणगंगा स्थित सरकारी स्कूल, बाणगंगा मेन रोड, कुम्हार खाड़ी के पास अपना मतदान करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ सुबह 7:30 बजे बूथ क्रमांक 21, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर मतदान करेंगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया सुबह 7 बजे नवलखा चौराहे स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकर बाग के पास अपना मत डालेंगे।

राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेन रोड पर मतदान करेंगे।

देपालपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान करेंगे।

महू विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में मतदान करेंगी।

सांवेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट सुबह 7 बजे ग्रीन हाई सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में अपना मतदान करेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय धर्मपत्नी आशा कैलाश विजयवर्गीय,  विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय एवं क्षेत्र दो के विधायक रमेश मेंदोला के साथ मतदान करने जाएंगे। समय- 7:00 AM, बूथ न.- 258

MP ELECTION

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus