सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों का चुनावी दौरा जारी है। प्रदेश में एक तरफ जहां बीजेपी सभी 230 सीटों पर अपनी ताकत झोंक रही है वहीं कांग्रेस भी प्रत्याशियों के समर्थन में विधानसभाओं का दौरा कर जनसभा संबोधित कर रही है और प्रत्याशियों के लिए वोट अपील कर रही है। चुनावी रण में दोनों दलों के दिग्गज कूद गए हैं और जनता को लुभाने की कोशिश में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कल शुक्रवार को मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ अलग-अलग विधानसभा में चुनावी रैली करेंगे। मुख्यमंत्री कल 10 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। वहीं  कमलनाथ कल मंदसौर विधानसभा दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कल मंदसौर के दौरे पर रहेंगे। 

CM का विधानसभा वार दौरा  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर, जबलपुर केंट, जबलपुर उत्तर मध्य, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

11 बजे टीकमगढ़ जिला के खरगापुर विधानसभा में जनसभा

12 बजे छतरपुर जिला के बिजावर विधानसभा में जनसभा

1 बजे  दमोह जिला मेंपथरिया विधानसभा के बटियागढ़ में जनसभा  

1:55 बजे दमोह जिला में हटा विधानसभा के हटा नगर में जनसभा 

3:15 बजे कटनी जिला में  मुड़वारा विधानसभा के कटनी में जनसभा 

4:45 बजे जबलपुर में पनागर विधानसभा के पनागर में जनसभा 

6 बजे जबलपुर केंट विधानसभा में गणेश चौराहा से पेंटीनाका सदर तक रोड शो और जनसभा 

7:15 बजे  जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के मानस भवन राइट टाउन में जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 

रात्रि 8:15 बजे – जबलपुर पूर्व विधानसभा के धमापुर चौराहा में जनसभा 

9:15 बजे – जबलपुर पश्चिम विधानसभा के गुप्तेश्वर मंदिर में जनसभा 

प्रीत शर्मा, मंदसौर।  मंदसौर में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के दौरे होने हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ मंदसौर दौरे पर रहेंगे जहां वह सुबह 10 बजकर 30 मिनिट पर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ शहर के गांधी चौराहे पर आमसभा करेंगे। जिला कांग्रेस ने इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुबह 10 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में निजी रिसोर्ट में शामिल होंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus