सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। कोई मलेशिया से तो कोई अमेरिका से मतदान करने पहुंचा था। इसी बीच छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के मतदान केंद्र 123 पर असम राज्य में पदस्थ एयर फोर्स के डॉक्टर मतदान करने के लिए पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स डॉक्टर सौम्य शर्मा अमरवाड़ा के रहने वाले हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एक वोट की अहमियत को बताया। उन्होंने कहा कि मेरी मां वार्ड- 1 से पार्षद है। वह एक वोट से विजयी हुई थी। इसलिए मैं एक वोट की कीमत को समझता हूं। मैं मतदान करने के लिए असम से अमरवाड़ा आया हूं और तत्काल वोट डालकर वापस जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक हो प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। उन्होंने अन्य मतदातों से भी मतदान करने की अपील की।
बता दें कि आज सुबह 7 बजे से सभी पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो कि शाम 6 बजे तक चली। लेकिन कई बूथों पर गड़बड़ियों की चलते और देर हो जाने की वजह से देर शाम तक वोटिंग का सिलसिला जारी रहा। इस लोकतंत्र के महापर्व पर प्रदेश के सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक