मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। अशोकनगर में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे देशराज सिंह यादव की पत्नी बाईसाहब यादव और बेटे अजय यादव ने ने पार्टी छोड़ दी।

अजय यादव ने बताया कि, बीजेपी की क्रिची नीति को देखते हुए इस्तीफा दिया है। क्योंकि मैं और मेरा परिवार 1980 से बीजेपी में संघर्ष और कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। मुझ पर अभी राज्य मंत्री का दर्जा है। कार्यकर्ता मेरे पास आते हैं, लेकिन आज तक मैं कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं करा पा रहा हूं। अधिकारी-कर्मचारी सुनते नहीं है। गांव के किसान बिजली नहीं मिलने पर आते है, उनकी पीड़ा मुझसे देखी नहीं गई और बहुत सारे ऐसे कारण है। जो बीजेपी थी अब वो बीजेपी नहीं बची है। इस कारण मुझे आज त्याग पत्र देना पड़ा।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान: कहा- राहुल गांधी को कुछ आता जाता नहीं, उन्हें भारतीय संस्कृति सीखनी चाहिए

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा। मेरा परिवार सदैव जनसेवा का कार्य रहा है और वहीं जनसेवा हमें करना है। उन्होंने कहा कि मैं 20 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करूंगा और जनता के लिए हमेशा समर्पित रहुंगा। उनके बड़े भाई यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस की ओर मूंगावली विधानसभा सीट से टिकट देने और उनके बीजेपी छोड़ने के सवाल कहा कि वे चार महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मैं बीजेपी में था। कही न कही अपने कार्यकर्ताओं के अपने लोगों- जनता के बीच रह रहा था और उनके कार्य पूरे नहीं करवा पा रहा था।

MP Election 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘कपड़े फाड़ने’ वाले बयान पर भाजपा ने ली चुटकी, CM शिवराज बोले- यह कांग्रेस का असली चेहरा

उन्होंने आग कहा कि मेरा मन अंदर से दुखी था, इस कारण मैंने निर्णय लिया कि मुझे भी बीजेपी से छोड़ देनी चाहिए। ऐसी पार्टी में रहने से क्या फायदा जहां अपने लोगों कार्यकर्ताओं का काम न करा सके। बताया कि बीजेपी में कुछ ऐसे लोग आग गए है, जिनके कारण पार्टी में रहना, राजनीति करना और जनसेवा करना संभव नहीं है। बीजेपी से टिकट मांगने वाले सवाल पर कहा कि मैं टिकट मांग रहा था, लेकिन कारण वह नहीं है कि मुझे टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि वह दुसरी सीट थी। लेकिन मुख्य कारण यह की जनता का कार्य नहीं होना। इसी कारण मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया।

बता दें कि, बाईसाहब यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। वहीं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। अजय यादव पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष है। उनके बड़े भाई यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस ने मूंगावली से विधायक पद का उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस के Vachan Patra को CM शिवराज ने बताया ‘महाझूठ पत्र’: कहा- 5 साल पहले भी 900 से ज्यादा वचन दिए थे, जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus