एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए है। इसी बीच भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया है। बीजेपी उम्मीदवार के सर्मथकों ने लोगों से वोट की अपील की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बसपा से बीजेपी में आए अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू लहार विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी उम्मीदवार अति उत्साह में आचार संहिता का उल्लंघन कर बैठे। दरअसल, कल मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार लहार कस्बे में आयोजित रामलीला मंच पर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने लोगों से वोट की अपील की।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले- कांग्रेस ने 75 वर्षों तक आदिवासियों को रखा उपेक्षित, सिर्फ सत्ता के लिए बनाया हथकंडा, कांग्रेस वचनपत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

बता दें कि, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धार्मिक स्थलों पर प्रचार प्रसार करने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रोक लगाई है। उसके बाद भी बीजेपी उम्मीदवार नियमों को उल्लंघन किया। फिलहाल, इस मामले में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

MP BIG BREAKING: कांग्रेस ने इन विधानसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी, देखिए लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus