मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। प्रदेश में आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया।

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज जितेंद्र दागा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा।

कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पूर्व विधानसभा से AIMIM उम्मीदवा गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर ने नामांकन भरा और जीत का दावा किया। AIMIM के प्रत्याशी उतारने से पुर्व में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। माना जा रहा है कि AIMIM के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। AIMIM का प्रत्याशी मुस्लिम वोट बैंक में सैंध लगाएगा।

पवन राय, मंडला। जिले के निवास विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार चैन सिंह बरकड़े अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उम्मीदवार ने सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय में जाकर महात्मा गांधी और पहले जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बस स्टैंड में आयोजित सभा को संबोधित कर अस्मिता बचाने और विकास के पथ पर ले जाने का आह्वान किया। इस दौरान अलग अलग ब्लाक अध्यक्षों भी उपस्थित रहे।

अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के सिलवानी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रामपाल सिंह ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी नेतृत्व नामांकन दाखिल किया। सांसद ने एक चुनावी सभा को संबोधित कर पैरोडी सांग ‘मंदिर अब बनने लगा है ‘ को रीमिक्स कर बीजेपी प्रत्याशी का खूब गुणगान किया। कहा कि दिल्ली में मेरा बंगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बंगले से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है। मैंने अपने जीवन में 5 हजार से अधिक गाने गाये हैं।

मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना सही मायने से नहीं चलने के कारण पलायन की स्थिति बनी है। सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान बेहाल हो रहा है। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी भी बढ़ चुकी है। कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया है उन योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम किया जाएगा ताकि किसानों को पलायन नहीं करना पड़े। जनता के बीच बीजेपी द्वारा की गई भ्रष्टाचारी और बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस की योजनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे।

शुभम जायसवाल, राजगढ़। राजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंबर ने जयवर्धन सिंह नेतृत्व अपना नामांकन भरा। इस दौरान शहर के अगल-अलग जगहों पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

अमित पवार, बैतूल। आमला विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ योगेश पंडाग्रे और बैतूल से हेमंत खंडलवाल ने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्लायल पहुंचे, जहां दोनों उम्मीदवारों ने बी फार्म सहित नामांकन दाखिल किया।

मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना विधानसभा से बसपा उम्मीदवार राकेश रुस्तम सिंह ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि चुनाव राकेश नहीं लड़ रहा मुरैना की जनता चुनाव लड़ रही है। मेरे पिताजी ने भी विकास कराया था और मैं भी विकास कराऊंगा। उनके बाद किसी भी नेता ने मुरैना में विकास नहीं कराया। मुरैना में कई अवस्थाएं देखने को मिलती है। अगर जनता भरोसा कर मुझे चुनौती है तो मैं जनता की विश्वास पर खड़ा उतारूंगा और शहर की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करूंगा। वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने पिताजी के पैर छुए तो उन्होंने आशीर्वाद दिया था और कहा था कि मेरी आपसे कोई लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई तो रघुराज सिंह और बीजेपी से है आप तो तीसरे नंबर पर हो, कांग्रेस प्रत्याशी ने वीडियो को वायरल कर गलत अफवाह फैलाई है।

मसिव ताड़वी, बुरहानपुर। बीजेपी से बागी होकर हर्षवर्धन नंद कुमार सिंह चौहान ने निर्दलीय नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि समर्थन भरपूर मिल रहा है जनता का प्रेम बहुत है, मैं जनता के आदेश पर लड़ने वाला कैंडिडेट हूं। जनता ने मुझे खड़ा किया है मैं बागी वागी नहीं हूं। हम बहुत अच्छे वोटों से जीतने वाले हैं। फैसला गलत है और प्रत्याशी का भी चयन गलत है, तो जनता अपना निर्णय अपने हिसाब से लेती है। कहा कि बीजेपी मेरे साथ है कार्यकर्ता मेरे साथ हैं।

गुना। जिले के चाचौड़ा विधानसभा से आद आदमी पार्टी उम्मीदवार ममता मीना ने नामांकन दाखिल किया। वहीं बमोरी से कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि अग्रवाल ने भी नामांकन भरा। कांग्रेस उम्मीदवार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा बमोरी विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति की गई है। सड़कों की हालत बड़ी खराब है और पंचायतों की स्तिथि भी देखी जाए तो बहुत खराब है।

रेणु अग्रवाल, धार। धार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने उदाजीराव चौराहे से एक विशाल रैली निकाली जिनमें महिलाएं भी बडी संख्या में मौजूद रही। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम सहित कांग्रेस के कई नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उम्मीदवार ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर लोगों से वोट देकर चुनाव जीताने की अपील कर रही है। उनका कहना है कि लोगों की सभी प्रकार की समस्याएं दूर की जाएगी।

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने नामांकन दाखिल किया। मीडिया ने चर्चा के दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।

वहीं शहपुरा विधानसभा से गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार अमान सिंह पोर्ते ने नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सीटों पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी जीत रही है। साथ ही बसपा से गंठबंधन का भी फायदा मिलेगा। 26 अक्टूबर को नामंकन दाखिल के बाद बीजेपी से डिंडोरी प्रत्याशी पंकज सिंह तेकाम के दिए बयान में कहा कि जिले की दोनों विधानसभा हम जीत रहे हैं। दोनों कांग्रेस के विधायकों से जनता ऊब चुकी है। सरकार की जनकल्याणकारी योजना के चलते बीजेपी अच्छे मतों से जीत दर्ज करेंगी, इसमें कही कोई शंका करने की गुंजाइश नहीं है।

धमेंद्र यादव, निवाड़ी। निवाड़ी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अनिल जैन नामांकन दाखिल किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी दल से नहीं है। कही कोई पार्टी के अंदर विरोध नहीं है, हम बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के पास जा रहे है। मुख्यमंत्री ने निवाड़ी को जिला बनाने की बात की। लोगों को भरोसा बीजेपी पर है और हम विकास को लेकर चुनाव लड़ रहे है, हमने घर घर पानी भेजा केना बेतवा लिंक परियोजना से किसान का चहरा खिलेगा।

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। कांग्रेस द्वारा टिकट काटने से नाराज पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने गोटेगांव विधानसभा से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा। 400 गाड़ियों के काफिले के साथ निर्दलीय उम्मीदवार नरसिंहपुर पहुंचे नामांकन दाखिल किया। बता दें कि, कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर नर्मदा प्रजापति को दिया है।

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के जोबट विधानसभा से बीजेपी से बागी वन विकानस निगम अध्यक्ष माधो सिंह डावर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल और बीजेपी उम्मीदवार करण सिंह वर्मा ने नामांकन भरा।

शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह ने नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान उनके पत्नी कविता सिंह और बेटा भी मौजूद रहे।

मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल और समाजवादी पार्टी से वैराग्यनंद ऊर्फ मिची बाबा ने नामांकन दाखिल किया। मिर्ची बाबा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जनता ने मुझे चुना तो में सबसे पहले बुधनी को जिला बनाऊंगा।

मनीष मारू, आगर मालवा। आगर मालवा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार माधोसिंह गहलोत ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सुसनेर से बीजेपी उम्मीदवार राणा विक्रमसिंह नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी मौजूद रहे। बता दें कि सुसनेर से पूर्व विधायक संतोष जोशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus