मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन भरने का सिलसिला जारी है। आज शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही अपने जीत का दावे किए।
हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर विधानसभा- 5 से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र हडिया नामांकन दाखिल किया। 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फिर से नामांकन भरेंगे। बीजेपी उम्मीदवार पिछले चार बार से इस विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने पांचवीं बार फिर उन्हें मैदान में उतारा है।
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के डबरा विधानसभा से बीजेपी दावेदार इमरती देवी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा और रिकॉर्ड जीत करने का दावा किया। इस दौरान कांग्रेस दावेदार सुरेश राजे से समधी समधन के रिश्ते को लेकर कहा कि मेरा रिश्ता उनके साथ 2020 उपचुनाव में खत्म हो चुका है। मेरे सामने सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जिसे क्षेत्र की जनता हराने का मूड बना चुकी है।
वहीं, ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया। दोनों एक ही वक्त पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। दोनों ने ही एक दूसरे को 50 हजार वोट से हराने का दावा किया।
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपनी बेटी और कई बीजेपी नेताओ के साथ नामांकन दाखिल किया।
नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले की आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा से बीजेपी दावेदार आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने नामांकन भरा। इस दौरान मंत्री गौरीशंकर बिसेन मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। इस बार हमारा फोकस युवाओं के रोजगार पर रहेगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बालाघाट की सभी छह सीटें हम जीतेंगे और प्रदेश में बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
वहीं, बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अनुभा मुंजारे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली और निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षक डॉ नरेश कुमार, जिला कांग्रेस प्रभारी आलोक मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उइके, लांजी विधायक हिना कावरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मीडिया से चर्चा में कांग्रसे दावेदार ने विधायक और मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर तंज कसते हुए कहा कि वे यहां से सात बार विधायक रहे। लेकिन उन्होंने कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। इस बार प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।बता दें कि, अनुभा मुंजारे तीन बार बालाघाट नगर पालिकाध्यक्ष रह चुकी हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ी और बीजेपी के गौरीशंकर बिसेन से महज ढाई हजार वोटों से हार गई थी।
सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले की जोबट विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटले ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन भरा। उन्होंने जनता के मुद्दों को लेकर 25 हजार से अधिक वोटों से जीतने का दावा किया।
अलीराजपुर विधानसभा से बीजेपी दावेदार नागर सिंह चौहान अपनी पत्नी अनीता चौहान, क्षेत्रीय सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन भरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह के द्वारा किए गए कार्यों लेकर जीत का दावा किया।
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले की शहपुरा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश धुर्वे और कांग्रेस दावेदार भूपेंद्र मरावी ने नामांकन दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि पिछले चुनाव में वे जितने वोट से हारे थे। इस बार दो गुने मतों से जीत हासिल करेंगे और प्रदेश में बीजेपी की बनेंगी। पिछली बार कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया, जनता बहक गई थी। लेकिन कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में वादे सब झूठे साबित हुए। इस बार जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। कांग्रेस दावेदार ने कहा है कि इस बार आप सभी रिजल्ट देखना। इस बार वोट का इजाफा शहपुरा विधानसभा में पिछले चुनाव से अधिक होगा। हम 34 हजार से ज्यादा 64 हजार मतों से जीतेंगे।
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार डॉ घासीराम पटेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी से बागी हुए नेता गोविंद सिंह टुरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि घासीराम पटेल बीजेपी से पूर्व जिलाध्यक्ष भी रहे चुके हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलने ने नाराज होकर बीजेपी का साथ छोड़ दिया। अब वे बसपा से चुनाव चुनावी मैदान में उतरे हैं।
शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। पांढुर्णा विधानसभा से कांग्रेस दावेदार नीलेश उइके नकुलनाथ की मौजूदगी में नामांकन भरा।
यत्नेश सेन, देपालपुर। देपालपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विशाल पटेल और बीजेपी उम्मीदवार मनोज पटेल ने अपने-अपने समर्थकों साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
रवि रायकवार, दतिया। जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस दावेदार फूलसिंह बरैया नामांकन भरा।
रेणु अग्रवाल, धार। धार विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार नीना विक्रम वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, दिलीप पाटौंदीया और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री बीजेपी से बगावत करने और फॉर्म भरने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी रणनीति बनाकर सभी से बातचीत कर रही है। समझाइस दे रही है और पार्टी के पक्ष में उनको बिठाकर समझाइस दी जा रही है।
नीलम राज शर्मा, पन्ना। जिले की पवई विधानसभा से बीजेपी दावेदार प्रहलाद लोधी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में नामांकन भरा।
पवन राय, मंडला। जिले की निवास विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार फग्गनसिंह कुलस्ते ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि हम जनजातीय क्षेत्रों में लगातार चुनाव जीतते रहे हैं दुर्भाग्यवश पिछले चुनाव में सफलता नहीं मिली। इस बार हम बड़ी ही सावधानी से चुनाव लड़ रहे हैं। जिस तरह से हजारों कार्यकर्ता आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं निश्चित ही सफलता मिलेगी और प्रदेश में भी हमारी पार्टी सरकार बना रही है। विधानसभा चुनाव में चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला रहता है। इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला है, ऐसा लग रहा है। जहां पीएम मोदी के सपने को पूरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री कहा कि मोदी सरकार आदिवासी समाज के हित में लगातार काम कर रही है। मैं हूं या कुलस्ते जी हम मोदी के सपनों को पूरा करने के कार्य में लगे हैं। एमपी में भाजपा की सरकार बन रही है। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर सवाल करने पर कहा कि बीजेपी जिसके बाद ठहाके लगाने लगे।
इमरान खान, खंडवा। जिले की पंधाना विधानसभा से बीजेपी दावेदार छाया मोरे और कांग्रेस दावेदार रूपाली बारे ने नामांकन भरा। बीजेपी दावेदार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पंधाना की सड़कों पर से धूल को खत्म करना है। योजनाओं को लेकर उन्होने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजना लाडली बहाना सहित अन्य योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। जिसके साथ ही बिजली, पानी और किसानों की समस्याएं सहित बेरोजगारी की समस्या पर काम करेंगी। बताया कि वह पिछले 9 सालों से लगातार क्षेत्र में बनी हुई हैं और इसलिए उन्हें मालूम है कि कहां पर क्या जरूरत है। इसलिए वह केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलवाएंगी।
कांग्रेस दावेदार कहा कि पंधाना में जो बड़े-बड़े विकास के वादे किए गए थे उसकी जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। पहले वह सड़कों के विकास के लिए काम करेंगीं। पिछले 18 वर्षों से बीजेपी की सरकार में बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन नहीं आ पाए हैं। वे रोजगार के साधन जुटाएंगीं और महिलाओं के लिए भी काम करेंगीं। उन्होंने बताया कि पंधाना में जो 600 करोड़ के विकास के दावे किए जाते हैं। वह सब खोखले हैं और यह सिर्फ कागजों में विकास हुआ है, जमीन पर कुछ नहीं है।
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत भूरिया ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन सहित कांतिलाल भूरिया मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह और नरेंद्र मोदी को रंगा बिल्ला की जोड़ी करार दिया। उन्होंने एमपी सरकार पर आरोप लगाते हुए 50% कमिशन की बात कही।
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि यह लड़ाई बहुत बड़ी है। बीजेपी की निगाह मध्य प्रदेश की विशेष 10 सीटों पर है। कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार भानु भूरिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह डॉक्टर हैं। उनका इलाज करना ठीक से जानते हैं, उन्होंने अबकी बार 50 हजार वोट से जीत का नारा भी दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक