बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कई नेता बागवती तेवर दिखाते हुए पार्टी को छोड़ चुके हैं। आज दमोह जिले से बीजेपी को दो बड़े झटके लगे हैं। मोंटी रैकवार ने बीजेपी का छोड़कर निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है। विनोद राय ने भी बीजेपी का दामन छोड़ कर गाेडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बताया गया कि, मोंटी रैकवार बीजेपी में हो रही उपेक्षा से आहत होकर इस्तीफा दिया है। मोंटी बीजेपी मछुआ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी रहे चुके हैं। अब वह दमोह विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट से बीजेपी ने कद्दावर नेता जयंत मलैया पर भरोसा जताया है। अब दोनों दावेदार चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे।

कमलनाथ के राम मंदिर पर दिए बयान पर भाजपा का पलटवार: सांसद बोले-रामसेतु का प्रमाण मांगने वालों को अब भगवान श्री राम याद आ रहे हैं 

दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया: CM शिवराज बोले- पहले कपड़ा फाड़ थी, अब टिकट बदल कांग्रेस हो गई

विनोद राय ने छोड़ा बीजेपी का दामन

विनोद राय ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। अब वह जबेरा विधानसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। विनोद राय बीजेपी से जिला उपाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी जबेरा जनपद अध्यक्ष हैं। जबेरा विधानसभा से बीजेपी ने धमेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को टिकट दिया है। अब तीनों दावेदारों के बीच चुनावी मैदान में बीच रोचक मुलाकला होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus