रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों को दौरा लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धार पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने 70 साल से रामलला को अपमानित कर टेंट में बैठा कर रखा था। उनका मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने मंदिर को लटकाने, भटकाने का काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पीएम बनाया। राम मंदिर का पूजन कर 22 जनवरी को रामलाल को अपने मंदिर में विराजमान करवाएंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तो राहुल बाबा मुझे ताने लगाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। राहुल बाबा सुन लो मंदिर का भूमि पूजन भी हुआ और तिथि लिख लो 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान होंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, राजा भोज की नगरी में आया हूं, मां वाग्देवी की नगरी में आया हूं। धारेश्वरगढ़ कालिका मंदिर और सिद्धेश्वर हनुमान को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कमलनाथ सरकार के 15 महीने के घोटाले को लेकर कहा कि अगर मैं पढ़ने जाऊंगा तो 7 दिन की भागवत सप्ताह बिठा दो मगर सूची समाप्त नहीं होगी। कमलनाथ ने जनकल्याणकारी सारी योजनाओं को बंद करने का काम किया। कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है। यहां पर तीन परिवार है, एक कमलनाथ और नकुलनाथ का, दूसरा दिग्विजय सिंह और उनके राजकुमार का और तीसरा परिवार सोनिया गांधी और राहुल गांधी का।
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह अपने राजकुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कमलनाथ, नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो अपने बेटे बेटी के लिए राजनीति में है वह आपके लिए क्या करेंगे? बीजेपी आपके लिए कर सकती है, पीएम नरेंद्र मोदी आपके लिए कर सकते हैं तो 2023 में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएं। बीजेपी को आशीर्वाद दें और 2024 में नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद दें।
दीवाली के दिन भी नहीं थमेगा CM शिवराज का चुनावी रथ, 4 जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक