अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने टॉर्च रैली निकाली। स्वीप मतदान के अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ ने नगर पालिका परिसर से मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले में मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आज बुधवार को नगर पालिका परिसर से जिला पंचायत सीईओ रोहित कुमार सिसोनिया और नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि पिछले चुनाव में जिन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ था ऐसे क्षेत्रो को चिहिंत कर वहां टॉर्च रैली निकाली जा रही है। 24 अक्टूबर को दशहरा मैदान में एक बड़े स्तर पर एकत्रित होकर शपथ ग्रहण करवाएंगे।
खबर का असर: पुलिसकर्मी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें Video
जिसे लेकर आज नगर पालिका से जिला पंचायत सीईओ और नगर पालिका सीएमओ द्वारा कर्मचारियों के साथ हाथ में टॉर्च लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली। साथ ही रैली में पूरे 35 वार्डों के कचरा वाहनों को शामिल किए गए। अभी तक कचरा वाहन शहर का कचरा इकट्ठा करने के लिए उपयोग किया जाता था। लेकिन जिला निर्वाचन द्वारा इसका अनोखा प्रयोग किया गया है। इन गाड़ियों से न केवल कचरा उठाने बल्कि मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी लिया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक