अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा की बीती रात तबियत खराब हो गई थी। बुखार और घबराहट होने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था। सोमवार को फिर सुबह घबराहट होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनका उपचार बंसल अस्पताल में जारी है।

BREAKING: ऊर्जा मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी…

सिविल सर्जन डाॅ. प्रवीर गुप्ता का कहना है कि करण सिंह को बुखार के अलावा घबराहट होने की शिकायत पर उनकी जांच की जा रही है। अत्यधिक थकान और मौसम में आए बदलाव के कारण ऐसा होने की संभावना है। फिलहाल, चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बीजेपी प्रत्याशियों की तबियत खराब हो गई थी। जिसमें अशोकनगर के प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी और ग्वालियर प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  

BREAKING NEWS: बीजेपी प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus