इमरान खान, खंडवा। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट नारायण पटेल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नारायण पटेल का चुनाव से पहले हमारे पास फोन आया था कि मुझे वापस ले लो। वहीं, पूर्व सीएम ने पुलिसकर्मियों को लेकर कहा कि “हमारी सरकार ने तो प्रदेश के पुलिसवालों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी दिया था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद वो बंद हो गया।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि “बीजेपी के नेताओं ने पूरे प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया। ठेका लेने के लिए कमीशन, बिल पेमेंट होने पर कमीशन, जमकर कमीशन का खेल हुआ”। दिग्गी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “हम उनका बड़ा सम्मान करते है, उनके पिता माधवराव सिंधिया हमें कांग्रेस में लेकर आए। हमने इन्हे मंत्री भी बनाया, वे गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे, लेकिन इन्होंने क्या किया? जिस व्यक्ति ने उन्हें चुनाव हराया उसी की पार्टी में चले गए?
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आज मांधता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने यह सभी बातें कही। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “मोदी जी को एमपी के नेताओं पर कोई विश्वास नहीं है। इसलिए वो पूरी तरह से असफल हो रहे हैं, चुनाव के समय पर बीजेपी को सनातन याद आता है, जबकि चुनाव में ये सब चीज नहीं होना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक