मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा से कांग्रेस ने कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट बदलकर पार्टी ने अजब सिंह कुशवाह को दे दिया है। जिससे नाराज होकर कुलदीप सिंह और उनके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इस मामले में अब पुलिस ने कुलदीप सिकरवार सहित उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, कुलदीप सिकरवार और उनके समर्थकों ने VIP रोड पर कांग्रेस द्वारा टिकट बदलने पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के झंडे जला दिए थे। एसएसटी टीम के प्रभारी के आवेदन पर कोतवाली थाना पुलिस ने कुलदीप सिंह सहित 15 ज्ञात 70 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर और भी लोगों पर मामला दर्ज हो सकता है।
ऑनलाइन सट्टे के तार जुड़े MP सेः सुबह महू पहुंची ED की टीम, अधिवक्ता राजकुमार के घर सर्चिंग जारी
बता दें कि, कांग्रेस के टिकट बदलने के बाद कुलदीप सिकरवार ने पार्टी से इस्तीफा देकर अब बसपा का दामन थाम लिया है। बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप सिकरवार को सुमावली विधानसभा से अपना उम्मीदवार भी बनाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक