अनिल सक्सेना, रायसेन। मंलगवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले से बेगमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने सिलवानी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामपाल सिंह राजपूत के समर्थन में सभा को संबोधित किया और प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ये कमलनाथ, नकुलनाथ, कपटनाथ, कलंकनाथ कह रहे थे कि बहनों के खाते में पैसा नहीं आएगा। केवल चुनाव तक ही आएगा। ये कोई धोखेबाज कांग्रेस थोड़ी है। यह तो शिवराज सिंह चौहान का वचन है। दुनिया की कोई ताकत लाड़ली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती। इस दौरान रघुवंशी, आदिवासी, अहिरवार समाज सहित अन्य समाजों के करीब एक हजार लोगों ने सीएम के समक्ष पार्टी की सदस्यता भी ली।
सीएम शिवराज सिंह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस का जिनसे गठबंधन हुआ है वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश जी कहते हैं कि कांग्रेस बहुत ही चालू पार्टी है। कांग्रेस ने हमें धोखा दिया, यह दगाबाज पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जन कल्याणकारी योजना बंद करने वाली पार्टी है और अब तो कांग्रेस कपड़ा फाड़ पार्टी हो गई है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ एक दूसरे के कपड़े फड़वा रहे हैं। कांग्रेस ऐसी चक्की हो गई है कि जिसके दो पाट हो गए हैं। एक कमलनाथ का पाट और दूसरा दिग्विजय सिंह का पाट, इन दोनों पाटों के बीच में जनता पिस रही है और कांग्रेसी पिस रहे हैं।
V D शर्मा ने भाजपा कार्यालय का किया लोकार्पण: कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल, दिया जीत का मंत्र
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब कमलनाथ सीएम थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे। कहते थे खजाना खाली हो गया। लेकिन भाइयों- बहनों जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है।
पंजाब के मंत्री ने BJP को बताया चोर और लुटेरा, कहा- केजरीवाल एक मसीहा हैं, एक मौका दीजिए
मुख्यमंत्री ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पिछले 20 वर्षों में बीजेपी की सरकार ने विकास कार्यों से प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है और इसलिए रामपाल सिंह को भारी मतों से जीत दिलाना है। प्रत्याशी के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी जी और मामा शिवराज को भी विजयी आशीर्वाद देना है। 17 नवंबर को कमल के फूल की बटन दबाकर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक