सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दोनों पार्टियों ने पांचों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं, जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। शनिवार शाम को बीजेपी की लिस्ट आने के बाद नवागत कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार और एसपी राहुल लोढ़ा ने शहर के विभिन्न मार्गों से होकर भारी पुलिस दल बल के साथ शांति मार्च निकाला।
शांति मार्च निकालकर जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस और प्रशासन आपके साथ है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे। क्योंकि देश के अति संवेदनशील 84 जिलों में से एक रतलाम भी है। जहां पिछले 20 सालों में कर्प्यू लग चुका है। विधानसभा चुनाव और त्योहारों के दृष्टिगत एसपी और कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी अभिलाष भलावी, शहर के थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया।
कलेक्टर और एसपी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योहारों ( नवरात्री, दशहरा आदि ) शांति और सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की। फ्लैगमार्च शाम 5 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पोलोग्राउंड, कालिका माता, शनि गली, सूरजपौर, महलवाडा, नाहरपुरा, घासबाजार, चौमुखी पूल, चांदनी चौक, तोपखाना, आबकारी चौराहा, शाहिद चौक, न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक