आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में चुनाव के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी ने श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से घोषित किए गए दावेदार को बदल दिया है। बसपा ने अब महेश कुशवाह की जगह धारा सिंह कुशवाह को अपना दावेदार घोषित किया है। जिसे लेकर बसपा के पुराने प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को कड़ा विरोध जताया है और चुनाव सामग्री को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करके बसपा से इस्तीफा दे दिया है।

MP में दल बदल जारीः दमोह में 2 नेताओं ने बीजेपी को कहा अलविदा, एक निर्दलीय लडेंगे तो दूसरे ने थामा गोंगपा का दामन

बसपा ने जिस प्रत्याशी महेश कुशवाह का टिकट बदला है, उनके साथ करीब 100 लोगों ने भी बसपा का बहिष्कार करके पार्टी छोड़ दी है। टिकट बदलने से नाराज महेश कुशवाह का आरोप है कि, वह लंबे समय से बसपा के लिए काम करते रहे हैं। बार-बार कहने पर इस बार पार्टी ने टिकट दिया। मुझसे चुनाव सामग्री खरीदवाई और मैं गाड़ी लेकर क्षेत्र में दौड़ता रहा, कार्यालय का उद्घाटन भी कराया। जिसमें चंबल संभाग के प्रभारी यहां पर आए, अब मेरा टिकट काट दिया है। इसे लेकर मैं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया: CM शिवराज बोले- पहले कपड़ा फाड़ थी, अब टिकट बदल कांग्रेस हो गई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus