मुकेश सेन, टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का मध्य प्रदेश दौरा जारी है। स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार धुआंधार प्रचार कर उनके समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीकमगढ़ पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरि की चुनावी सभा में हुंकार भरा। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशााना साधा। यूपी डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का अम्मा बताया है।

उन्होंने कहा कि चोर कौन है, कांग्रेस पार्टी है, जो भ्रष्टाचार का अम्मा है। उनको भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखा था, जो नींद खुलते ही गायब हो गया है। कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है, उनका ना ही कोई भूत है और ना ही कोई भविष्य है।

समर्थकों से मिलने CM शिवराज ने लगाई ऐसी दौड़ कि सुरक्षाकर्मी भी रह गए पीछे, देखे मामा का ये Video 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए बोले कि वह लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं, वह चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उनको जमीनी हकीकत की ABCD नहीं मालूम नहीं है, वैसे भी कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, इस चुनाव में कांग्रेस सूपड़ा साफ होने वाला है। उत्तर प्रदेश में 403 विधायक में से केवल कांग्रेस के दो विधायक हैं। 80 सांसद में केवल एक सांसद है। 2023 हो या 2024 बीजेपी की आंधी चल रही है और पीएम नरेंद्र मोदी जी की सुनामी चल रही है।

Madhya Pradesh Election 2023: सपा सांसद डिम्पल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार में महिला अपराध चरम पर है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus